Charu Asopa Rajeev Sen: राजीव सेन (Rajeev Sen) और चारु असोपा (Charu Asopa) के रिश्ते में दरार तो शादी के बाद से ही आने लगी थीं. लेकिन दोनों ने मनमुटाव को खत्म किया बावजूद इसके दोनों का रिश्ता तलाक की खबरों के बीच फंसा हुआ है. हालांकि एक इटरव्यू में चारु ने कहा कि दोनों ने तलाक की अर्जी दी हुई है और जल्द ही दोनों के रास्ते अलग हो जाएंगे. वहीं अब चारु असोपा ने वैलेंटाइन डे पर राजीव सेन नहीं बल्कि किसी और को इस खास दिन  पर प्यार भरी फोटोज शेयर कर विश किया है. चारु असोपा का ये पोस्ट सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

किसी और को किया विश
राजीव सेन (Rajeev Sen) और चारु असोपा ने लव मैरिज की थी. शादी के बाद से ही दोनों के बीच तलाक की खबरें आने लगीं. वहीं अब चारु असोपा ने राजीव सेन को नहीं बल्कि किसी और खास को वैलेंटाइन डे विश किया है. चारु ने ये तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की हैं जो तेजी से वायरल हो रही हैं.


 



 


इस खास को किया विश
वैलेंटाइन डे (Valentine's Day) पर चारु असोपा ने जियाना के साथ कई तस्वीरें शेयर की हैं. इन तस्वीरों में जियाना बीच पर मस्ती करते हुए नजर आ रही है. वहीं चारु भी जियाना के साथ एन्जॉय करते हुए दिखीं. इन तस्वीरों को चारु ने इंस्टाग्राम पर कैप्शन के साथ शेयर किया है. तस्वीर को शेयर करते हुए चारु असोपा ने कैप्शन में लिखा- 'हैप्पी वैलेंटाइन डे माई लव...'


 



 


जून में होगा राजीव-चारु का तलाक
चारु असोपा (Charu Asopa) ने ईटाइम्स से बात करते हुए राजीव सेन संग तलाक की खबरों पर चुप्पी तोड़ी थी. चारु ने बातचीत में कहा था- 'हमने तलाक लेने के फैसले को कैंसिल नहीं किया है. बस इतना है कि जून तक हम दोनों 6 महीने के लिए कूलिंग ऑफ पीरियड पर है. फिलहाल मैंने राजीव संग अपने रिश्ते को पहले से थोड़ा बेहतर किया है और राजीव भी अपनी जिम्मेदारियों को पूरा करने की कोशिश कर रहे हैं.'


 


भारत की पहली पसंद Zeenews.com/Hindi - अब किसी और की ज़रूरत नहीं