बावरी ने फिर किया चौंकाने वाला खुलासा, बोलीं-TMKOC में इतना टॉर्चर झेला कि सुसाइड के ख्याल आने लगे
Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah: मोनिका बोलीं, मैं शो के सेट्स पर अपने पेरेंट्स को लाना चाहती थी लेकिन माहौल देखकर मैंने तय किया कि उन्हें कभी वहां नहीं ले जाऊंगी. शो के सेट पर ख़राब माहौल के चलते ही मुझे शो छोड़ना पड़ा.
Monika Bhadauriya in Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah: टीवी एक्ट्रेस मोनिका भदौरिया (Monika Bhadauriya) ने हाल ही में तारक मेहता का उल्टा चश्मा (Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah) के मेकर्स पर नए आरोप लगाए हैं. उन्होंने कहा कि शो में काम करते हुए उन्होंने इतना टॉर्चर झेला कि उन्हें सुसाइड करने की इच्छा होने लगी थी. पिंकविला को दिए एक इंटरव्यू में मोनिका ने कहा, मैं कई फैमिली ट्रेजेडी से गुजर रही थी. मैंने अपनी मां को खोया, अपनी दादी को खोया और ये सब बहुत कम समय के भीतर हुआ. दोनों मेरी जिंदगी क अहम् हिस्सा थीं. मैं उनकी मौत के गम को बर्दाश्त नहीं कर पा रही थी क्योंकि मैं दोनों के ही बहुत क्लोज थी.
उस दौरान में तारक मेहता शो की शूटिंग में बिज़ी थी जो कि बेहद टॉर्चरिंग था. ये सब टॉर्चर और परिस्थितियों के कारण मुझे लगता था कि मैं सुसाइड कर लूं. शो के मेकर्स कहते थे, इनके पिता मारे तो हमने पैसा दिया. इनकी मां की तबियत खराब थी तो हमने इलाज का पैसा दिया.उनकी ये बातें मेरे कानों को बेहद चुभती थीं. इन्हीं सब बातों की वजह से उन्होंने शो छोड़ने का मन बना लिया था. मोनिका बोलीं, मैं शो के सेट्स पर अपने पेरेंट्स को लाना चाहती थी लेकिन माहौल देखकर मैंने तय किया कि उन्हें कभी वहां नहीं ले जाऊंगी. शो के सेट पर ख़राब माहौल के चलते ही मुझे शो छोड़ना पड़ा.
मोनिका ने आगे कहा कि शो में बाकी लोग सिर्फ पैसे के लिए काम कर रहे हैं लेकिन मैं मानती हूं कि सेल्फ रिस्पेक्ट से बढ़कर पैसा नहीं होता है. बता दें कि इससे पहले मोनिका ने मेकर्स पर पेमेंट अटकाने के आरोप लगाए थे. उन्होंने कहा था कि मेकर्स ने उन्हें तीन महीने की फीस नही दी थी जो कि तकरीबन 4-5 लाख रुपये है. बता दें कि शो में रोशन सोढ़ी का किरदार निभाने वाली जेनिफर मिस्त्री ने भी मेकर्स पर कई आरोप लगाए थे.