Bigg Boss 17 Contestants: इन दिनों बिग बॉस 17 (Bigg Boss 17) को लेकर चर्चाओं का बाजार गर्म है. शो के लेकर रोजाना नई अपडेट्स सामने आ रही हैं. जिससे सबसे ज्यादा सुर्खियों में है इस बार शो में नजर आने वाले कंटेस्टेंट जिसमें कुछ नाम सामने आ रहे हैं. वहीं अब मीडिया रिपोर्ट्स में कहा जा रहा है कि तारक मेहता का उल्टा चश्मा की पुरानी बावरी (Bawri) यानि मोनिका भदौरिया (Monika Bhadoriya) भी इस बार शो का हिस्सा बन सकती हैं. उन्हें लेकर अफवाहों का बाजार गर्म है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

बिग बॉस में आएंगी मोनिका भदौरिया 
खबर आई है कि मोनिका भदौरिया इस बार शो का हिस्सा बन सकती हैं. उनके नाम की चर्चा हुई तो उन्होंने भी एक इंटरव्यू में ये क्लियर कर दिया कि वो बिग बॉस में आने के लिए रेडी हैं. वो शो देखती हैं और उन्हें बिग बॉस ओटीटी 2 के कुछ कंटेस्टेंट का खेल भी खूब भाया है. उनके मुताबिक अगर उन्हें अप्रोच किया जाता है तो वो इस शो का हिस्सा जरूर बनना चाहेंगी और वो अपने काम की तरह ही इसे करेंगीं. इससे साफ है कि मोनिका शो में आने के लिए रेडी हैं.



शो छोड़ने के बाद इस साल खूब सुर्खियां बंटोर रही हैं मोनिका
तारक मेहता का उल्टा चश्मा में मोनिका ने बावरी का रोल कई सालों तक निभाया लेकिन फिर उन्होंने शो छोड़ दिया था. लेकिन इस साल जब जेनिफर मिस्त्री बंसीवाल ने शो छोड़ा और असित मोदी के खिलाफ केस दर्ज किया तब अपने इंटरव्यू को लेकर मोनिका छा गई थीं क्योंकि उन्होंने भी असित मोदी और सेट पर कलाकारों के साथ होने वाले बुरे व्यवहार का खुलासा किया था. उन्होंने दयाबेन यानि दिशा वकानी को लेकर भी कहा था कि सेट पर उनके साथ भी यकीनन कुछ बदसलूकी की गई है तभी वो शो में वापस नहीं लौट रही हैं. अगर मोनिका वाकई बिग बॉस 17 में जाती हैं तो शो से जुड़े कई और खुलासे कर सुर्खियां बंटोर सकती हैं.