Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah: शो में पहले राइटर थे अय्यर, ऐसे बने खूबसूरत बबीता जी के पति
Tanuj mahashabde TMKOC: पिछले 15 सालों से तारक मेहता का उल्टा चश्मा में तनुज महाशब्दे अय्यर का रोल निभाते आ रहे हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं कि शो में वो पहले लेखक थे जिसके बाद उन्हें किसी खास वजह से शो में एक्टर के तौर पर एंट्री मिली.
Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah Iyer: तारक मेहता का उल्टा चश्मा की गोकुलधाम सोसायटी में डॉक्टर, बिजनेसमैन, शिक्षक के अलावा साइंटिस्ट तक रहते हैं और वो कोई और नहीं बल्कि अय्यर हैं. बबीता जी के पति. जी हां... वही बबीता जी जिन पर जेठालाल फिदा रहते हैं लेकिन अय्यर के साथ उनकी खट्टी मीठी नोकझोक चलती ही रहती है. अय्यर का ये किरदार पिछले 14 सालों से तनुज महाशब्दे निभाते आ रहे हैं वो भी बखूबी. उनके अलावा इस किरदार में कोई और अब जच ही नहीं सकता. लेकिन क्या आप जानते हैं कि तनुज इस शो में एक्टर बनने नहीं आए थे.
शो के राइटर थे तनुज महाशब्दे
मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो तनुज महाशब्दे ने शो में बतौर राइटर एंट्री की थी. उन्हें लिखना अच्छा लगता है लिहाजा वो लेखक के रूप में चुने गए थे. लेकिन दिलीप जोशी को लगा कि अय्यर के रोल के लिए वो परफेक्ट होंगे. लिहाजा उन्होंने शो के निर्माता असित मोदी से बात की और उन्हें भी ये आइडिया अच्छा लगा. बस फिर तनुज से बात कर उन्हें भी इस किरदार को अदा करने के लिए राजी कर लिया गया और इस तरह बात बन गई. तनुत को बबीता जी के पति की भूमिका निभाते हुए अब 15 साल हो गए हैं.
साउथ इंडियन नहीं हैं तनुज
जी हां...शो में भले ही वो सालों से साउथ इंडियन किरदार निभाते आ रहे हैं और वो इसमें पूरी तरह रच बस चुके हैं लेकिन आपको जानकर हैरानी होगी कि वो असल में दक्षिण भारतीय नहीं हैं बल्कि मराठी परिवार से हैं. एक इंटरव्यू में उन्होंने कहा था कि ‘मुझे ये रोल सिर्फ रंग की वजह से मिला. इस रोल को निभाने के लिए मुझमे बस यही एक खूब थी.’ खैर जो भी हो लेकिन अपनी मेहनत से उन्होंने इस रोल को ना सिर्फ आइकॉनिक बना दिया बल्कि आज शो की कल्पना भी उनके बगैर नहीं की जा सकती.
भारत की पहली पसंद ZeeHindi.com - अब किसी और की ज़रूरत नहीं