Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah: अब नहीं दिखेगा ये किरदार, शो से लिया ब्रेक! नाम जानकर लगेगा झटका
TMKOC Latest News: खबर है कि तारक मेहता का उल्टा चश्मा में अब एक किरदार ब्रेक लेने वाला है और ये कोई और नहीं बल्कि सभी के चहेते जेठालाल यानि दिलीप जोशी हैं.
Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah Latest News: तारक मेहता का उल्टा चश्मा शो में जब भी किसी किरदार के ना होने की खबर आती है तो फैंस का दिल बैठ जाता है. अब ऐसी ही एक और खबर सामने आई है. खबर है कि शो का मेन किरदार ही अब शो से ब्रेक लेने वाला है. वो कोई और नहीं बल्कि जेठालाल (Jethalal) हैं. जी हां...खबर है कि सभी के फेवरेट जेठालाल शो में कुछ समय के लिए नजर नहीं आएंगे. हालांकि इसे लेकर कोई ऑफिशियल जानकारी नहीं है लेकिन खबर है कि दिलीप जोशी (Dilip Joshi) परिवार के साथ धार्मिक यात्रा पर जा रह हैं और शो के लटेस्ट एपिसोड में भी उन्हें इंदौर जाते हुए दिखाया जा रहा है.
मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो धार्मिक प्रवृत्ति के दिलीप जोशी अब पूरे परिवार के साथ विदेश में धार्मिक यात्रा पर जा रहे हैं लिहाजा उन्होंने अपने हिस्से की शूटिंग कर ली है और अब कुछ समय तक वो शो में नहीं दिखेंगे. शो के इन दिनों गणेश उत्सव स्पेशल एपिसोड दिखाया जा रहा है. जिसमें जेठालाल बप्पा के स्वागत के बाद इंदौर रवाना हो गए हैं. इस तरह अब साफ है कि वो शो में कुछ समय के लिए नहीं दिखेंगे.
शो के मेन किरदार हैं जेठालाल
वैसे आपको बता दें कि जेठालाल शो का मुख्य किरदार है जिसे पिछले 15 सालों से दिलीप जोशी ही निभाते आ रहे हैं और उन्हें इस रोल में काफी पसंद भी किया जाता रहा है. इतना ही नहीं ये किरदार अब टीवी की दुनिया का आइकॉनिक कैरेक्टर बन गया है जिसके बिना तारक मेहता का उल्टा चश्मा की कल्पना भी नहीं की जा सकती.
दयाबेन भी लौट रहीं दिवाली पर
वहीं जेठालाल जहां ब्रेक पर जा रहे हैं तो खबर है कि दिवाली पर दयाबेन भी लौट रही हैं. दिशा वकानी 2017 से ब्रेक पर हैं और अब तक उन्होंने वापसी नहीं की है. वहीं अब मेकर्स ने दर्शकों से वादा किया है कि चाहे कुछ भी हो जाए लेकिन इस दिवाली दयाबेन का किरदार शो में वापस जरूर लौटेगा. अब इस वादे को पूरा किया जाता है या नहीं ये जल्द ही पता चल जाएगा.