Shailesh Lodha Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah: शैलेश लोढ़ा ने 1 साल पहले तारक मेहता का उल्टा चश्मा को अलविदा कहा था जिसके बाद शो के मेकर्स और उनके बीच का विवाद हर किसी के सामने आया. लेकिन इतना समय बीत जाने के बाद भी ये मामला खत्म नहीं हुआ है. बल्कि अब ये विवाद जा पहुंचा है कोर्ट. जी हां...शो में तारक मेहता का किरदार निभाने वाले शैलेश लोढ़ा ने अब कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है और इसकी वजह है अपनी बकाया सैलरी का भुगतान ना होना. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

1 साल से नहीं मिली है सैलरी 
दरअसल, ये सारा विवाद बकाया सैलरी को लेकर है. हुआ ये कि अप्रैल, 2022 में शैलेश लोढ़ा ने शो छोड़ा लेकिन उससे पहले का उनका बकाया अब तक उन्हें नहीं मिला है. आखिरकार एक साल तक इंतजार करने के बाद अब वो कोर्ट जा पहुंचे जिसकी सुनवाई मई में होगी. वहीं इस बारे में शैलेश लोढ़ा का कहना है कि चूंकि ये मामला कोर्ट में है लिहाजा वो इस पर कोई टिप्पणी नहीं करना चाहते हैं. वहीं भले ही शैलेश लोढ़ा ने कुछ नहीं कहा लेकिन शो के मेकर्स की तरफ से इस पर उनकी जवाब आ गया है. 



प्रोजेक्ट हेड ने शैलेश लोढ़ा पर उठाए सवाल
असित मोदी जहां इस पूरे मामले पर चुप हैं तो वहीं शो के प्रोजेक्ट हेड सोहिल रमानी ने इस पर अपनी बात रखी और कहा कि उनका बकाया किसी ने नहीं रोका है लेकिन हर कंपनी का एक रूल होता है कि कॉन्ट्रैक्ट खत्म होने के बाद कागजी कार्रवाई जरूरी होती है और पेपर पर साइन भी. शैलेश लोढ़ा ना तो उसके लिए आ रहे हैं और ना ही साइन कर रहे हैं. यही वजह है कि उनकी सैलरी अटकी पड़ी है. उन्होंने ये भी कहा कि यहां वहां शिकायत की जगह वो जरूरी प्रक्रिया का पालन करते और बात खत्म करते.   


ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले ताज़ा ख़बर अभी पढ़ें सिर्फ़ Zee News Hindi पर | आज की ताजा ख़बर, लाइव न्यूज अपडेट, सबसे ज़्यादा पढ़ी जाने वाली सबसे भरोसेमंद हिंदी न्यूज़ वेबसाइट Zee News हिंदी |