Taarak Mehta ka Ooltah Chashmah: जेठालाल को मिल रही सबसे ज्यादा फीस तो शैलेश लोढ़ा के जाते ही इस एक्टर की हुई चांदी!
Taarak Mehta ka Ooltah Chashmah Cast Fees: तारक मेहता का उल्टा चश्मा का जब आगाज हुआ तब भी जेठालाल के किरदार में नजर आ रहे दिलीप जोशी को ही सबसे ज्यादा फीस मिलती थी और आज भी वो ही हाईएस्ट पेड एक्टर हैं लेकिन शैलेश लोढ़ा के जाने से एक एक्टर की वाकई चांदी हो गई है.
Taarak Mehta ka Ooltah Chashmah Cast Salary Per Episode: तारक मेहता का उल्टा चश्मा शो अक्सर चर्चा में बना रहता है लेकिन इस शो के किरदार अपनी फीस को लेकर भी सुर्खियां बंटोरते रहते है. दरअसल, लोगों को हंसाने के लिए ये अच्छी खासी मोटी रकम वसूलते हैं. हाईएस्ट पेड एक्टर की बात करें तो इस लिस्ट में सबसे पहले नाम आता है जेठालाल का और ये रोल निभा रहे हैं दिलीप जोशी. कहा जाता है कि इस रोल से वो हर महीना लाखों कमा रहे हैं क्योंकि उनके एक एपिसोड की फीस है 1.50 लाख रूपए है.
दिशा वकानी भी कमाती थीं लाखों
जेठालाल के बाद जिन्हें शो में सबसे ज्यादा फीस मिलती रही वो थीं दिशा वकानी जिन्हें दयाबेन के रोल में लोगों ने खूब प्यार दिया. लेकिन उनके जाने के बाद सेकेंड हाईएस्ट पेड एक्ट्रेस बने शैलेश लोढ़ा जिन्हें मेहता साहब के रोल के लिए 1 लाख रूपए प्रति एपिसोड दिया जाता था. लेकिन अब वो भी शो से अलविदा ले चुके हैं और उनकी जगहर आए सचिन श्रॉफ को फिलहाल इतनी ज्यादा फीस नहीं मिल रही है. ऐसे में अब शो से जुड़े एक पुराने एक्टर की चांदी हो गई है.
अमित भट्ट बने तीसरे सबसे ज्यादा फीस लेने वाले एक्टर
मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो अमित भट्ट अब शो में सबसे ज्यादा फीस लेने वालों में तीसरे नंबर पर आ गए है. जेठालाल के बाद ये नंबर भिड़े का है जो एक एपिसोड का 80 हजार चार्ज कर रहे हैं. तो वहीं इसके बाद अमित भट्ट है जो एक एपिसोड के 70 हजार रूपए लेते हैं. इससे पहले उनका नंबर इस मामले में काफी पीछे रहा है.
शो से जुड़े हैं नए कलाकार
पिछले 15 सालों मे तारक मेहता का उल्टा चश्मा शो को कई कलाकार छोड़ चुके हैं ऐसे में अब शो से कई नए चेहरे जुड़े हैं जो इन खाली जगहों को भर रहे हैं. इनकी फीस से जुड़ी जानकारी फिलहाल सामने नहीं आई है लेकिन खबर है कि पिछले कलाकारों के मुकाबले इन्हें कम फीस दी जा रही है.