Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah के `जेठालाल` को मिली जान से मारने की धमकी? एक्टर ने तोड़ी चुप्पी, कही ये बात
Jethalal, यानी एक्टर दिलीप जोशी (Dilip Joshi) पिछले कुछ दिनों से सुर्खियों में हैं क्योंकि मीडिया रिपोर्ट्स के हिसाब से उन्हें डेथ थ्रेट का सामना करना पड़ा है. एक्टर को डेथ थ्रेट है, ऐसी एक कॉल पुलिस को कुछ दिन पहले आई थी जो फेक निकली. पहली बार इस मामले में चुप्पी तोड़ते हुए दिलीप जोशी ने क्या कहा है, आइए जानते हैं...
Dilip Joshi Death Threat Fake Call: 'तारक मेहता का उल्टा चसम' (Taarak Mehta ka Ooltah Chashmah) अब कई सालों से ऑन-एयर है और आज भी लोगों के मन में इसका क्रेज भरपूर है. इस शो के सभी किरदारों की अपनी अलग फैन फॉलोइंग है, खासकर कि दिलीप जोशी (Dilip Joshi) की जो शो में 'जेठालाल' (Jethalal) का किरदार निभाते हैं. जेठलाल उर्फ दिलीप जोशी पिछले कुछ दिनों से चर्चा में हैं क्योंकि ये खबर सामने आई थी कि उन्हें जान से मारने की धमकी दी गई है. दिलीप जोशी को डेथ थ्रेट है, ऐसा कॉल पुलिस के पास आया था जिसके बाद ये खबर हेडलाइन्स में आ गई और सभी फैंस एक्टर को लेकर बहुत चिंतित भी हो गए थे. डेथ थ्रेट के इस फेक कॉल का दिलीप जोशी पर क्या असर पड़ा है और इस बारे में उनका क्या कहना है, आइए जानते हैं...
TMKOC के 'जेठालाल' को मिली जान से मारने की धमकी?
अगर आप इस बारे में नहीं जानते हैं तो आपको बता दें कि हाल ही में कुछ मीडिया रिपोर्ट्स सामने आई थीं जिनके मुताबिक पुलिस को एक कॉल आया और कॉलर का यह दावा था कि एक्टर दिलीप जोशी (Dilip Joshi) का घर करीब 25 आदमियों से घिरा हुआ है जिनके पास हथियार भी हैं. ये खबर तेजी से हर जगह फैल गई और सभी लोग एक्टर की जान को लेकर काफी परेशान भी हो गए!
Dilip Joshi ने तोड़ी चुप्पी, कही ये बात
हिंदुस्तान टाइम्स (Hindustan Times) से एक खास बातचीत के दौरान दिलीप जोशी ने बताया कि खबरें बिल्कुल फेक थीं और उन्हें समझ नहीं आ रहा कि ये कहां से उड़ी हैं. दिलीप जोशी से जब पूछा गया कि इन खबरों का उनपर क्या असर हुआ तो उन्होंने कहा कि कई लोगों ने उनकी खैरियत पूछने के लिए उन्हें फोन किया और इसी बहाने उनकी बात कुछ पुराने दोस्तों और दूर के रिश्तेदारों से हो गई. इस फेक न्यूज के चलते भी दिलीप जोशी ने इसमें कुछ अच्छा ढूंढ लिया.
हिंदी ख़बरों के लिए भारत की पहली पसंद ZeeHindi.com - सबसे पहले, सबसे आगे