The Kapil Sharma Show Fees: कपिल शर्मा के शो के कलाकार हर एपिसोड के लिए लेते हैं इतने लाख रुपये, सुनकर उड़ जाएंगे होश!
Kapil Sharma का कॉमेडी शो `द कपिल शर्मा शो` (The Kapil Sharma Show) काफी पॉपुलर है और लोग इसके बड़े फैन हैं. हर वीकेंड पर इस शो के सभी किरदार हमें गुदगुदाने आ जाते हैं लेकिन क्या आप जानते हैं कि हर एपिसोड के लिए ये कलाकार कितनी फीस चार्ज करते हैं? आइए आपको बताएं...
The Kapil Sharma Show Cast fees per episode: कपिल शर्मा (Kapil Sharma) आज देश के सबसे बड़े कॉमेडियन हैं और उन्हें किसी परिचय की जरूरत नहीं है. तमाम लड़ाइयों और विवादों के बावजूद इस शो के कई सीजन्स टीवी पर आ चुके हैं और अभी भी ये शो चल रहा है. कपिल के साथ-साथ इस शो में भारती सिंह (Bharti Singh), कृष्णा अभिषेक (Krushna Abhishek) और कीकू शारदा (Kiku Sharda) जैसे कई दिग्गज कॉमेडियन्स शामिल हैं जो अलग-अलग किरदारों का अभिनय करते हैं और लोगों को अपनी मजाकिया बातों से एंटरटेन करते हैं. 'द कपिल शर्मा शो' इतना पॉपुलर है कि इसमें नजर आने वाला छोटा-बड़ा हर कलाकार लाखों रुपये की फीस लेता है. आइए नजर डालें, इस शो के में किरदारों की पर एपिसोड फीस पर...
Kapil Sharma के बाद ये दो कलाकार लेते हैं सबसे ज्यादा फीस
तमाम मीडिया रिपोर्ट्स का यह कहना है कि 'द कपिल शर्मा शो' के होस्ट कपिल शर्मा (Kapil Sharma) पहले तो हर एपिसोड के लिए 30-35 लाख रुपये लिया करते थे लेकिन अब एक्टर-कॉमेडियन 50 लाख रुपये प्रति एपिसोड लेते हैं. कपिल के बाद जो दो कॉमेडियन सबसे ज्यादा फीस लेते हैं, वो भारती सिंह (Bharti Singh) और कृष्णा अभिषेक (Krushna Abhishek) हैं. दोनों की पर एपिसोड फीस 10 से 12 लाख रुपये है. इस सीजन में ये दोनों कलाकार शो से मिसिंग हैं.
शो की बाकी कास्ट लेती है इतने रुपये फीस
शो में 'चंदू' का किरदार निभाने वाले एक्टर चंदन प्रभाकर (Chandan Prabhakar) रिपोर्ट्स के मुताबिक हर एपिसोड के लिए 7 लाख रुपये फीस लेते हैं. शो में कई किरदार निभाने वाले एक्टर कीकू शारदा (Kiku Sharda) को हर एपिसोड के लिए 5 से 6 लाख रुपये मिलते हैं और कपिल की बीवी का किरदार निभाने वाली सुमोना चक्रवर्ती (Sumona Chakravarti) 7 लाख रुपये प्रति एपिसोड चार्ज करती हैं. इस समय चंदन तो शो में नजर नहीं आ रहे हैं लेकिन कीकू और सुमोना अभी भी शो में नजर आते हैं.
हिंदी ख़बरों के लिए भारत की पहली पसंद ZeeHindi.com - सबसे पहले, सबसे आगे