The Kapil Sharma Show Promo: कपिल शर्मा शो में अब तक देश ही नहीं बल्कि दुनिया के जाने माने सेलेब्रिटीज नजर आ चुके हैं लेकिन इस बार जो सितारा शो में पहुंचा है उनके पैर तो इंग्लैंड के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक (Rishi Sunak) भी छूते हैं. छूए भी क्यों ना... भई उनके दामाद जो ठहरे. हम बात कर रहे हैं इफोसिस फाउंडेशन की अध्यक्ष सुधा मूर्ति (Sudha Murthy) की जो इस हफ्ते द कपिल शर्मा शो में नजर आएंगीं और कपिल शर्मा (Kapil Sharma) उनके साथ भी जमकर मस्ती करते हुए दिखेंगे. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

कपिल ने पूछे मजेदार सवाल 
कपिल शर्मा शो के कई प्रोमो सामने आए हैं जिनमें कॉमेडियन सुधा मूर्ति और रवीना टंडन के साथ जमकर मस्ती करती नजर आ रही हैं. कपिल शर्मा पूछते हैं कि मैम यूके जाने पर आपको वीजा लेना पड़ता है या फिर शादी का कार्ड दिखाने से ही काम चल जाता है?  इस सवाल पर सुधा मूर्ति भी जोरों से हंसती हैं. 



लेकिन कपिल तो कपिल हैं उनके मजाकिया सवाल जवाबों का सिलसिला यही नहीं थमता. बल्कि इसके बाद वो सुधा मूर्ति से नारायण मूर्ति के साथ हुई पहली मुलाकात के बारे में पूछते हैं. तब सुधा मूर्ति ने बताया कि वो सोच रही थीं कि कोई हीरो जैसा होगा लेकिन वो बच्चे की तरह निकले. 



रवीना ने कर दिया कपिल को किस 
वहीं इस बीच कपिल ने रवीना टंडन संग भी जमकर मस्ती की. लेकिन बातों ही बातों में कुछ ऐसा हुआ कि रवीना ने कपिल को गालों पर किस कर दिया जिसके बाद तो कपिल का क्या हाल हुआ होगा ये तो आप बखूबी जानते हैं. 



क्या ऑफ एयर होगा शो
अब सवाल ये कि क्या जून में कपिल शर्मा शो ऑफ एयर होने जा रहा है. कुछ समय पहले खबर आई थी कि जून के आखिरी हफ्ते में ये बंद हो जाएगा. इसकी वजह है द कपिल शर्मा शो की टीम का विदेश टूर. हालांकि कपिल ने बाद में क्लियर किया था कि अभी कुछ फाइनल नहीं है. अगर टीम जाती है तो शो को कुछ समय के लिए ऑफ एयर कर दिया जाएगा. 


यह भी पढ़ेंः Raghav Chadha ने खुद ही कन्फर्म की Parineeti Chopra संग शादी, पैपराजी के सवाल पर कहा– ‘मीडिया को इन्वीटेशन नहीं’