Bigg Boss 17 Contestants: बिग बॉस 17 के कंटेस्टेंट से लेकर थीम तक, हर दिन शो से जुड़ी नई रिपोर्ट सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. इन्हीं सब के बीच एक नई खबर सामने आई है कि तारक मेहता का उल्टा चश्मा के पुराने वाले 'तारक' यानी शैलेश लोढ़ा (Shailesh Lodha) ने लगभग शो के लिए कंफर्म कर दिया है. रिपोर्ट्स की मानें तारक के साथ-साथ पुरानी वाली 'बावरी' यानी मोनिका भदौरिया (Monika Bhadoriya) भी सलमान खान के शो का हिस्सा बन सकती हैं.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

बिग बॉस के घर में खुलेंगे 'तारक मेहता' के राज!


तारक मेहता का उल्टा चश्मा सीरियल को लेकर हाल में खूब कंट्रोवर्सी चल रही थी, जिसमें शैलेश लोढ़ा (Salman Khan TMKOC) ने कुछ गिनी-चुनी बातों पर अपना साइड बताया. जिसमें एक करोड़ की पेमेंट, शो छोड़ने की वजह और कई मुद्दे शामिल थे. लेकिन अब कहा जा रहा है कि शैलेश लोढ़ा असित मोदी की पोल खोलने के लिए ही बिग बॉस के घर में एंट्री लेने वाले हैं. शैलेश लोढ़ा के अलावा तारक मेहता के प्रोड्यूसर असित मोदी (TMKOC Producer) पर आरोप लगाने वालीं मौनिका भदौरिया (Monika Bhadoriya Tv Show) के भी सलमान खान के शो में हिस्सा लेने की खबरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं. 


बिग बॉस 17 की थीम होगी यूनीक!


रिपोर्ट्स की मानें तो बिग बॉस 17 (Salman Khan Bigg Boss 17) की थीम में एक बड़ा बदलाव देखने को मिलने वाला है. इस बार शो में कपल्स वर्सेज सिंगल थीम होगी. जहां कुछ पुराने कंटेस्टेंट अपने पार्टनर्स के साथ हिस्सा लेंगे तो कुछ सिंगल कंटेस्टेंट होंगे. जिनके बीच मुकाबला देखने को मिलेगा. कहा जा रहा है कि बिग बॉस 16 की धांसू सक्सेस के बाद मेकर्स ने शो को और भी दिलचस्प बनाने के लिए ऐसा प्लान किया है जो चार महीने तक सलमान खान के शो को टीआरपी में बनाए रखेगा. हालांकि बिग बॉस के मेकर्स की तरफ से सीजन 17 को लेकर किसी तरह की ऑफिशियल स्टेटमेंट नहीं रिलीज की है.