ओलिव कलर ड्रेस में Katrina Kaif ने अपने हुस्न से लगाया चार-चांद, यूजर बोले- कहां हैं विक्की
कैटरीना कैफ (Katrina Kaif) को लोग काफी पसंद करते है. सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहती है. वीडियो में देख सकते है ओलिव कलर ड्रेस में कैटरीनाने अपने हुस्न से लगाया चार-चाँद, यूजर बोले- विक्की कहां है बेचारी को अकेले जाना पड़ रहा है...