Shehnaaz Gill ने Bhuvan Bam से पूछा- `मैं कैसी लगती हूं आपको`... मिला ऐसा जवाब सुनकर हंस पड़े सभी..
शहनाज (Shehnaaz Gill) ने भुवन बम (Bhuvan Bam) से मजाक में पूछती हैं, 'मैं तुम्हें कैसी लगती हूं, घरेलू या..? इस पर भुवन बाम ने मजेदार जवाब दिया है, शहनाज गिल ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा, 'घरेलू या फिर..? मुझे अपनी पसंद बताओ... वीडिया वायरल हो रहा हैं...