Wagle Ki Duniya: कर डाली सबसे बड़ी गलती, जाल में बुरी तरह फंसेगा हर्षद; परिवार के सामने इज्जत होगी तार-तार!
Wagle Ki Duniya Latest Episode: वाग्ले की दुनिया में आने वाला एपिसोड हर किसी के एक सीख से कम नहीं होगा. खासकर उन लोगों के लिए जो किसी भी तरह के मैसेज का तुरंत रिप्लाई करते हैं और फिर ना चाहते हुए भी झांस में फंस जाते हैं.
Wagle Ki Duniya Episode: वाग्ले की दुनिया में ये हफ्ता बेहद खास होने वाला है क्योंकि इस हफ्ते शो में जो कुछ दिखाया जाएगा वो हर किसी के लिए बड़ी सीख है. हर्षद अग्रवाल अपनी समझ से परे कुछ ऐसा कर देंगे जो उन्हें बड़ी मुश्किल में डाल देगा और खास बात ये है कि इस बार राजेश वाग्ले (Rajesh Wagle) के लिए भी अपने दोस्त को बचाना मुश्किल हो जाएगा. आखिर ऐसा क्या गलत कर बैठेंगे हर्षद और कैसे निकलेंगे इस मुश्किल से बाहर. चलिए बताते हैं इस स्पेशल एपिसोड के बारे में.
ब्लैकमेल के जाल में फंसे हर्षद
हुआ ये कि अपनी एक्स गर्लफ्रेंड से बात करने का क्रेज हर्षद में इस तरह चढ़ा कि वो बड़ी गलती कर बैठे. एक अंजान मैसेज का रिप्लाई करके उन्होंने बड़ी मुसीबत मोल ले ली है. जोश-जोश में वो ना चाहते हुए भी कुछ ऐसा कर बैठे कि अब उन्हें ब्लैकमेल किया जा रहा है और वो एक बड़े गिरोह के साइबर क्राइम का शिकार बन बैठे हैं. ये बात हर्षद किसी को बता भी नहीं सकता क्योंकि बात उसकी इज्जत की है जो परिवार के सामने ही उतरने वाली है.
क्या दोस्त को बचा पाएगा राजेश वाग्ले
अब सवाल ये कि हर बार अपनी समझ से हर किसी को मुसीबत से बचाने वाला राजेश वाग्ले क्या इस बार अपने दोस्त की मुश्किल को आसान कर देगा. क्या राजेश हर्षद को ब्लैकमेल होने और परिवार के सामने उनकी इज्जत खराब होने से बचा पाएगा. यूं तो हर बार ही राजेश वाग्ले से अपनी दोस्ती का फर्ज अदा किया है और इस बार भी वो अपनी समझदारी से कोई ना कोई हल निकाल ही लेगा लेकिन वो रास्ता क्या होगा और कैसा होगा घरवालों का रिएक्शन जब उन्हें हर्षद की करतूत का पता चलेगा. यानि शो में आने वाला है दिलचस्प मोड़ जो दर्शकों की बेचैनी को और बढ़ा रहा है.