तेरा दिमाग खराब है, दो मारो इसके मुंह पर; यूट्यूबर Armaan Malik की पहली पत्नी ने सौतन को सुनाई खरी-खरी
Youtube Armaan Malik: दो-दो पत्नियों वाले यूट्यूबर अरमान मलिक अपनी लाइफस्टाइल को लेकर काफी चर्चा में रहते हैं एक बार फिर कुछ ऐसा हुआ है कि सोशल मीडिया पर उन्हीं के ही चर्चे हो रहे हैं.
Kritika Malika and payal Malik Fight: यूट्यूबर अरमान मलिक (Armaan Malik) आज किसी परिचय के मोहताज नही. दो-दो शादियां और एक ही साथ दोनों बीवियों के प्रेग्नेंट होने की वजह से वो काफी सुर्खियों में रहे हैं और अपनी लाइफस्टाइल को व्लॉग पर शेयर करने के चलते वो अक्सर ही खबरों में आ जाते हैं. एक बार फिर कुछ ऐसा ही देखने को मिलता है. अरमान की पहली पत्नी पायल (Payal Malik) ने अपनी सौतन कृतिका (Kritika Malik) को जमकर डांटा. इतना ही नहीं अरमान मलिक ने भी अपनी दूसरी पत्नी को जमकर फटकार लगाई है.
कृतिका को प्रेग्नेंसी प्रैंक करना पड़ा भारी
हुआ ये कि अरमान मलिक की दूसरी पत्नी कृतिका यानि गोलू ने ऐसे ही बोल दिया कि वो दूसरी बार मां बनने वाली हैं. ये सच नहीं था लेकिन उन्होंने जिस तरह से बताया उससे हर कोई मान बैठा कि वो सच में प्रेग्नेंट हैं. जिससे घर में खुशी का माहौल छा गया. वहीं व्लॉग पर भी उनके फैंस उन्हें मुबारकबाद देने लगे.
लेकिन जब कृतिका को अपनी गलती का अहसास हुआ तो उन्होंने इसे मना और सबके सामने सच का खुलासा किया तो अरमान मलिक और पायल दोनों ही काफी गुस्सा हो गए. इस दौरान पायल ने गोलू को जमकर खरी-खरी सुना दी. उन्होंने गुस्से में कहा – ‘ऐसा मजाक भला कौन करता है, हमने हर किसी को बता दिया है. 2 मारो इसके मुंह पर. ये कोई मजाक नहीं है.’
अरमान मलिक ने भी किया था तीसरी शादी का प्रैंक
बीते साल ऐसा ही एक मजाक अरमान मलिक ने दोनों बीवियों के साथ किया था जब वो एक लड़की को घर लेकर आए और उसे अपनी तीसरी बीवी बता डाला था. जिससे कृतिका और पायल दोनों काफी गुस्सा हो गई थीं और ये वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुई थी. अब प्रेग्नेंसी को लेकर फेक प्रैंक कृतिका ने कर डाला है और ये वीडियो भी काफी सुर्खियों में है.