देश की ये Camping Sites हैं सबसे खास, एडवेंचर के हैं शौकीन तो एक बार जरूर जाएं
एडवेंचर (Adventure) के शौकीन हैं और घूमने के लिए किसी कैम्पिंग साइट (Camping Site) पर जाने का प्लान बना रहे हैं, तो कुछ ऐसी जगहें हैं, जो आपके लिए बेस्ट होंगी.
नई दिल्ली: एडवेंचर (Adventure) के शौकीन हैं और घूमने के लिए किसी कैम्पिंग साइट (Camping Site) पर जाने का प्लान बना रहे हैं, तो कुछ ऐसी जगहें हैं, जो आपके लिए बेस्ट होंगी. प्रकृति के करीब इन खूबसूरत जगहों पर आप कैम्पिंग (Camping) का भरपूर मजा उठा सकते हैं.
स्पीति वैली, हिमाचल प्रदेश
ये जगह हिमालय के करीब है और हिमाचल प्रदेश के उत्तर-पूर्वी भाग में है. स्पीति का मतलब होता है, Middle Land. स्पीति वैली भारत और तिब्बत के बीच है. और भारत की सबसे खूबसूरत जगहों में से एक है. दुनियाभर से टूरिस्ट यहां आते हैं. यहां आकर आप ट्रेकिंग और कैम्पिंग जैसी कई एक्टीविटीज का मजा ले सकते हैं. स्पीति वैली आने का सबसे अच्छा समय मई से अक्टूबर के बीच है. वैली के सबसे करीब कुल्लू का Bhuntar Airport है. ये वैली से 54 किलोमीटर की दूरी पर है. इसके अलावा आप मनाली से बस से भी स्पीति वैली जा सकते हैं. हालांकि ये जर्नी थोड़ी मुश्किल होगी.
चंद्रताल लेक, हिमाचल प्रदेश
ये जगह भी स्पीति वैली के करीब है और पहाड़ों से घिरी हुई है. चंद्रताल लेक आने का सबसे अच्छा समय मई से अक्टूबर के बीच है. यहां आने के लिए भी आपको Bhuntar Airport तक आना होगा. इसके बाद बस या कैब से चंद्रताल लेक जा सकते हैं.
Namri Eco Camp, असम
इस जगह के बारे शायद आपने न सुना हो. Namri Eco Camp पूर्वी हिमालय की पहाड़ियों के बीच स्थित है. इस जगह पर आपको चारों तरफ हरे-भरे पेड़ और जंगल नजर आएंगे. यहां की खूबसूरती को जी भरकर देखने के लिए आप Jia-Bhoroli River नदी के किनारे कैम्पिंग कर सकते हैं. Namri Eco Camp में आप रिवर राफ्टिंग, बर्ड वॉचिंग, टाइगर स्पॉटिंग और ट्रेकिंग जैसी एडवेंचर एक्टिविटीज का मजा ले सकते हैं.
अक्टूबर से अप्रैल की शुरुआत तक Namri Eco Camp आ सकते हैं. तेजपुर का Salonibari Airport इसके नजदीक है. कैम्प की दूरी यहां से 34 किलोमीटर है. ट्रेन से आते हैं, तो सबसे नजदीकी रेलवे स्टेशन Rangapara है. ये Namri Eco Camp से 21 किलोमीटर दूर है.
आया ऐसा ट्रैवल प्लान, झूमकर कहेंगे-आओ जी लें क्योंकि 'जिंदगी न मिलेगी दोबारा'!
ऋषिकेश, उत्तराखंड
हिमालय के शिवालिक रेंज की पहाड़ियों के बीच और गंगा नदी के किनारे स्थित ये जगह कैम्पिंग के लिए परफेक्ट है. यहां आप रिवर राफ्टिंग, बॉडी सर्फिंग, क्लिफ जम्पिंग, ट्रेकिंग, फॉक्स फ्लाइंग और जिप लाइनिंग जैसी एक्टीविटीज का मजा ले सकते हैं. ऋषिकेश आने का सबसे अच्छा समय मार्च से जून या सितंबर से नवम्बर के बीच है. देहरादून का Jolly Grant airport, इसके सबसे करीब है. इसके अलावा ट्रेन या बाय रोड भी आप यहां आ सकते हैं.