Kashmir Tour: कश्मीर की इस रोमांटिक ट्रिप को मिस नहीं कर पाएंगे, IRCTC लाया कमाल का ऑफर
Kashmir trip cost: सर्दी के मौसम में IRCTC कश्मीर घूमने का अच्छा मौका दे रहा है. आपको भी इस पैकेज के बारे में जानना चाहिए. यात्री इसके लिए फटाफट टिकट बुक कर रहे हैं.
Best tour packages for kashmir: सर्दियों में हर कोई कश्मीर घूमना चाहता है, लेकिन इस समय डिमांड ज्यादा होने की वजह से वहां पर सब कुछ महंगा हो जाता है. ऐसे में आपको ज्यादा खर्च करना होता है. अगर आप कम बजट में कश्मीर घूमना चाहते हैं तो आईआरसीटीसी आपके लिए स्पेशल टूर पैकेज लेकर आया है. जिसके जरिए आप गुलमर्ग, पहलगाम और श्रीनगर घूम सकते हैं और सर्दी के मौसम में यहां की हसीन वादियों को देख सकते हैं. सर्दियों के मौसम में अगर आप गिरते हुए बर्फ में चलने का अहसास लेना चाहते हैं, तो आपको इस टूर पैकेज के बारे में जानना चाहिए. आप इस सर्दी के मौसम में यहां छुट्टियां बिता सकते हैं और अपने परिवार-पार्टनर के साथ घूम सकते हैं.
क्या मिलेगा इस पैकेज में
IRCTC के इस पैकेज में आपको श्रीनगर –गुलमर्ग-पहलगाम और सोनमर्ग घूमने का मौका मिलेगा. ये टूर पैकेज 6 रात और 7 दिन का होगा. इस पैकेज में IRCTC के दूसरे पैकेज की तरह ही सुविधाएं मिलेंगी. यात्रियों के रहने और खाने की व्यवस्था इस पैकेज में शामिल है. कश्मीर के लिए यात्रा ट्रेन द्वारा कराई जाएगी. इस पैकेज के लिए आप पीक और लीन सीजन के हिसाब से यात्रा कर सकते हैं.
11,330 रुपये का भी टूर पैकेज
ये टूर पैकेज फ्रीक्वेंसी के आधार पर है. आपके पास टूर पैकेज के लिए कई ऑप्शन है जैसे 16 नवंबर से 15 दिसंबर, 2 जनवरी से 31 मार्च 2023, 1 अगस्त से 15 अक्टूबर 2023. आप इस टाइम के लिए टूर पैकेज बुक कर सकते हैं. इस पैकेज के लिए आपको कई विकल्प दिए गए हैं जैसे सिंगल ऑक्यूपेंसी के लिए प्रति व्यक्ति 45,345 रुपये चार्ज किया जा रहा है. वहीं, ट्रिपल ऑक्यूपेंसी के लिए प्रति व्यक्ति 19040 रुपये देने होंगे. बच्चों के लिए बेड सहित 16,160 रुपये और बिना बेड के 11,330 रुपये खर्च करने होंगे.
पीक सीजन में होगा इतना खर्च
कश्मीर के इस टूर पैकेज में यात्रियों को ट्रिपल ऑक्यूपेंसी पर प्रति व्यक्ति 20,030 रुपये खर्च करना होंगे और डबल ऑक्यूपेंसी के लिए प्रति व्यक्ति 23,965 रुपये का खर्च आएगा और अगर आप सिंगल ऑक्यूपेंसी लेना चाहेंगे तो आपका खर्च 47,835 रुपये होगा. आपको बता दें कि पीक सीजन के लिए यात्रा 16 दिसंबर से 1 जनवरी 2023 , 1 अप्रैल से 31 जुलाई, 16 अक्टूबर से 15 नवंबर 2023 के लिए होगी. ज्यादा जानकारी के लिए आप IRCTC की ऑफिशियल वेबसाइट चेक कर सकते हैं.
ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर