मुंबई : देश में क्रूज पर्यटन बढ़ने की उम्मीद है. 2020 तक अंतरराष्ट्रीय क्रूज पर्यटन पर जाने वाले भारतीयों की संख्या तीन लाख तक पहुंचने की संभावना है. क्रूज पर्यटन के लिए भारत एक अच्छा स्रोत बाजार है. करीब 1.70 लाख यात्री भारत से क्रूज पर्यटन के लिए विदेश जाते हैं जबकि चीन से 27 लाख यात्री क्रूज पर्यटन पर जाते हैं.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

तिरुन रॉयल कैरिबियन क्रूजेज के भारतीय प्रतिनिधित्व के एक वरिष्ठ अधिकारी ने यूएनडब्ल्यूटीओ की एक रपट के हवाले से कहा कि देश से बाहर जाने वाले यात्रियों की संख्या में इजाफा आ सकता है. वर्ष 2020 तक यह संख्या पांच करोड़ होने की उम्मीद है.


तिरुन के मुख्य परिचालन अधिकारी वरुण चड्ढा ने कहा कि इसलिए हमें भारत से 2020 तक करीब तीन लाख लोगों के अंतरराष्ट्रीय क्रूज पर्यटन पर जाने की उम्मीद है.