General Knowledge Quiz On Public Transportation System: किसी देश या शहर में एक जगह से दूसरे जगह जाने के लिए हम पब्लिक ट्रांस्पोर्ट सिस्टम का इस्तेमाल करते हैं, चाहे हमें रोजाना ऑफिस जाना हो, या त्यौहारों के मौके पर अपने रिश्तेदारों से मिलना हो. रेल, बस, मेट्रो और एयरलाइंस किसी भी मुल्क की इकॉनमी और व्यवस्था को बेहतर बनाने के लिए जरूरी है.  ऐसे में आज हम आपके लिए पब्लिक ट्रांस्पोर्ट से जुड़े कुछ ऐसे सवाल लेकर आए हैं, जिसका जवाब शायद आपको न पता हो.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

 


दुनिया की सबसे पहली मेट्रो ट्रेन कहां चली थी?

ब्रिटेन (Britain) की राजधानी लंदन की 'अंडरड्राउंड' (London Underground) दुनिया की सबसे पुरानी मेट्रो रेल सिस्टम है, इसकी शुरुआत साल 1863 में हुई थी, लेकिन पहली इलेक्ट्रिफाइड लाइन 1890 में चालू हुई थी. यानी लंदन की मेट्रो अब 161 साल पुरानी हो चुकी है.



कौन से शहर की मेट्रो ट्रेन में है साइकिल ले जाने की इजाजत?
डेनमार्क (Denmark) की राजधानी कोपेनहेगेन (Copenhagen) की गिनती दुनिया के सबसे साफ सुथरे और बेहतरीन शहरों में होती है. यहां के लोग रोजमर्रा के काम में ज्यादा से ज्यादा साइकिल (Cycle) चलाते हैं, यहां तक कि इस शहर की मेट्रो ट्रेन (Metro Train) में सफर करने वालों को अपने साथ साइकिल (Bicycle) भी ले जा सकते हैं. इससे शहर में कार की संख्या कम हो जाती है जिससे प्रदूषण कम होता है, साथ ही लोगों की सेहत भी अच्छी रहती है.
 




कौन से देश में पब्लिक ट्रासपोर्ट पूरी तरह फ्री है?
यूरोप (Europe) के छोटे से देश लग्जमबर्ग (Luxembourg) का पब्लिक ट्रासपोर्ट सिस्टम पूरी तरह फ्री है. चाहे वो इस मुल्क का नागरिक हो या विदेशी, किसी को भी ट्रेन, ट्राम और बस में सफर करने के लिए एक भी पैसे नहीं चुकाने पड़ेगे. वहां की सरकार ने इस योजना की शुरुआत 29 फरवरी 2020 में की थी, जो अब तक जारी है.