नई दिल्ली: त्योहार का सीजन आते ही घूमने के शौकीन लोग छुट्टियों के मजे लेने के लिए प्लान बनाने शुरू कर देते हैं. अक्टूबर से लेकर जनवरी तक का मौसम फेस्टिव सीजन के नाम से जाना जाता है. इस दौरान शॉपिंग साइट्स से लेकर ट्रैवल एजेंसीज तक में खूब सारे ऑफर आते हैं. ट्रैवल के शौकीन लोगों के लिए GoAir भी फेस्टिव ऑफर लेकर आ गई है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

GoAir के इस ऑफर के तहत घरेलू उड़ान की शुरुआती कीमत 1099 रुपये है. इस ऑफर के तहत 12 अक्टूबर से 14 अक्टूबर 2018 तक टिकट खरीदे जा सकते हैं. इस दौरान खरीदे गए टिकट से आप 28 अक्टूबर 2018 से 31 जनवरी तक ट्रैवल कर सकते हैं. इस ऑफर में आप गो एयर के गो स्टार सदस्य बनकर अगली उड़ान के लिए 225 रुपये के कन्वेनियंस फीस पर ऑफ का भी फायदा उठा सकते हैं.


IRCTC Menu: नवरात्र के दौरान ट्रेन में मिलेगा 'व्रत का खाना', ऐसे करना होगा ऑर्डर



डोमेस्टिक फ्लाइट का किराया 
एयरलाइन कंपनी के इस ऑफर के तहत श्रीनगर से शुरुआती टिकट की कीमत 1099 रुपये है. चेन्नई के लिए टिकट की कीमत 1199 और अहमदाबाद से 1399 रुपये से शुरू है. बेंगुलुरु और रांची के लिए टिकट की शुरुआत 1499 और पुणे और गोवा से टिकट के दाम 1599 रुपये हैं. मुंबई, पटना, हैदराबाद और जयपुर के लिए टिकट की कीमत 1699 रुपये रखी गई है. गुवाहाटी, नागपुर के लिए 1799 रुपये, लेह लिए 1899 रुपये और कोलकाता के लिए किराया 1999 रुपये शुरुआती किराया फिक्स किया गया है. दिल्ली और लखनऊ के लिए 2199 और कोच्चि के लिए 2599 रुपये से टिकट की शुरू है.