IRCTC New Year Tour: नए साल का जश्न पूरी दुनिया में जोर-शोर से मनाया जाता है. इस मौके पर छुट्टियां भी पड़ती हैं. ऐसे में ज्यादातर लोग नए साल पर किसी नई जगह पर घूमना पसंद करते हैं. अगर आप भी नए साल के मौके पर घूमने की तैयारी कर रहे हैं तो IRCTC एक खास टूर पैकेज लेकर आया है. IRCTC के इस टूर पैकेज के जरिए आप  'भारत गौरव टूरिस्ट ट्रेन' में सफर कर, देश की बेहतरीन जगहों पर जा सकते हैं और न्यू ईयर सेलिब्रेट कर सकते हैं. आइए जानते हैं कि ये टूर कितने दिनों का है, इसमें कितना खर्च आएगा और कहां-कहां घूम सकते हैं. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

कैसा है टूर पैकेज


ये टूर 9 दिन और 10 रातों का होगा. इसमें आप देश की बेहतरीन टूरिस्ट प्लेसेज की सैर कर सकेंगे. पैकेज के अंदर रहने, खाने और ट्रैवल का पूरा खर्चा शामिल होगा. इसमें नाश्ता, लंच और डिनर से लेकर बस के ट्रैवल और शानदार होटल में रुकने का खर्च भी शामिल होगाय. आईआरसीटीसी के इस खास टूर पैकेज के जरिए आप देश की पॉपुलर टूरिस्ट प्लेसेज पर घूम सकते हैं. इसमें कुछ धार्मिक और कुछ ऐतिहासिक जगहें शामिल हैं. पैकेज के अंदर न्यू ईयर सेलिब्रेट करने के हिसाब से बेहतरीन जगहें हैं.


कहां घूम सकते हैं?


- इस पैकेज के जरिए गोवा, महाराष्ट्र, मध्यप्रदेश और गुजरात की सैर कर सकेंगे.


- गोवा- टूर के जरिए साउथ और नॉर्थ गोवा की खूबसूरत जगहों पर घूम सकते हैं. कलंगुट बीच, बागा बीच,  ओल्ड गोवा चर्च, मंगेशी मंदिर, मीरामार बीच, कोलवा बीच  और अगौडा फोर्ट जैसी जगहों पर घूम सकते हैं. 


- महाराष्ट्र- यहां नासिक, त्र्यंबकेश्वर मंदिर और साईं बाबा मंदिर के दर्शन कर सकेंगे.


- मध्यप्रदेश- मध्यप्रदेश में आप दो ज्योतिर्लिंगों के दर्शन कर सकते हैं. यहां महाकाल के नए कॉरिडोर और ओमकारेश्वर के दर्शन कर सकेंगे. 


- गुजरात- गुजरात में स्टैच्यू  ऑफ यूनिटी देख सकते हैं. इसके अलावा भी कई जगहों की सैर कर सकते हैं.


कितना आएगा खर्च


अगर आप इस टूर पैकेज का हिस्सा बनना चाहते हैं तो आपको प्रति व्यक्ति 66,415 रुपये खर्च करने होंगे. अगर दो या तीन लोग साथ में जा रहे हों तो और भी अच्छा है. साथ में जाने पर प्रति व्यक्ति के लिए 57,750 देने होंगे. इस टूर में अगर आप ज्यादा आरामदायक सफर करना चाहते हैं तो सुपीरियर क्लास का टिकट बुक करने की भी सुविधा है. सुपीरियर क्लास के लिए 79,695 रुपये खर्च करने होंगे. 


ये स्टोरी आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर