देहरादून: अगर आप छुट्टियों का मजा लेने के लिए ऊंचे इलाकों में घूमने जाने का प्लान बना रहे हैं तो ये खबर आपके लिए जरूरी है. दरअसल, मौसम विभाग (Meteorological Department) ने चेतावनी जारी की है जिसमें आने वाले कुछ दिनों में उत्तराखंड में घूमने जाना जोखिम भरा बताया है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

मौसम विभाग ने तीन हजार मीटर से अधिक ऊंचाई वाले इलाकों में भारी बर्फबारी की आशंका जताई है. वहीं मैदानी इलाकों में भी 50 से 60 किलामीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चल सकती है. वहीं मौसम विभाग ने पर्वतीय क्षेत्रों में हल्की बारिश के साथ ओले पड़ने की चेतावनी जारी की है. 


मौसम विभाग के अनुसार आने वाले कुछ दिनों में मौसम में बदलाव देखने को मिलेगा. प्रदेश के अधिकतर इलाकों में बादल छानें के साथ ठंड में भी बढ़ोत्तरी होने की उम्मीद मौसम विभाग द्वारा लगाई जा रही है. ऐसे में अगर आप पर्वतीय क्षेत्र या किसी बर्फबारी वाले इलाके में जाने का मन बनाया है तो ये बाते जान लेना बहुत जरूरी है. अगर आप इन सभी बातों को ध्यान में रखकर अपनी यात्रा पर निकलते है तो निश्चित ही आपकी यात्रा में किसी भी प्रकार की रूकावट नहीं आएगी. 


लाइव टीवी देखें