भारत के 7 खूबसूरत शहर...जहां नए साल को आप खुलकर सेलिब्रेट कर सकते हैं
नए साल के आगाज में अब कुछ दिन ही बचे हैं और वहां जाने की प्लानिंग थोड़ा पहले करना होता है, कोरोना के नए वर्जन ओमिक्रॉन के बढ़ते मामलों के बीच नया साल सुरक्षित और अपनों के लिए बेस्ट हो, इसके लिए हम आपको बता रहे हैं खुद को सुरक्षित रखते हुए नए साल को एन्जॉय करने वाले देश की ऐसे ही खूबसूरत शहरों के बारे में...
प्यार करने वालों के लिए नया साल मनाने के लिए स्वर्ग है मैक्लोडगंज
यदि आप प्यार में हैं और अपने क्रश के साथ नए साल को बेहतर बनाने की सोच रहे हैं तो हिमाचल प्रदेश के मैक्लोडगंज से बेहतर जगह नहीं हो सकती. यहां की सड़कों पर कैफे बहुतायत में हैं. इसके अलावा सांसों को मुग्ध कर देने वाले पर्वतों के व्यू भी आपको और आपके लव वन्स को एक अलग ही फील दे सकता है. नए साल यहां ऐसा बीत सकता है जैसा पहले कभी नहीं बीता होगा.
बीच पार्टी पसंद है तो गोवा हो सकती है आपकी पसंद
नए साल को मनाने के लिए देश की सबसे बेहतरीन जगह गोवा मानी जाती है जहां क्रिसमस से ही सेलिब्रेशन शुरू हो जाता है. गोवा को अमेरिका के खूबसूरत और खुली जिंदगी को जीने वाले शहर लास वेगास का भारतीय वर्जन भी कह सकते हैं. यहां के खूबसूरत बीच और उसके किनारे स्टे, सस्ती बीयर, बीच के किनारे लाइव म्यूजिक और देर रात की पार्टियां इसे नया साल मनाने के लिए एक बेस्ट डेस्टिनेशन बनाती हैं.
एकांत में अपनों के बीच नया साल मनाने की सहूलियत देता है अलेप्पी
यदि आप बीच पार्टीज से ऊब गए हों तो देश में एक ऐसी जगह भी है जहां आप पानी की लहरों के बीच भी एकांत में अपना समय बिता सकते हैं. केरल के अलेप्पी में आप नए साल का स्वागत बिल्कुल अलग तरीके से कर सकते हैं. अरब सागर के बैकवाटर्स में हाउसबोट और उसमें आपके प्रियजन, और क्या चाहिए नए साल को बेहतर बनाने के लिए.
कुछ अलग फील के लिए नए साल में गुलमर्ग हो सकता है बेस्ट
जिन लोगों को लाउड म्यूजिक और पार्टीज में इंटरेस्ट नहीं है और वह अपने नए साल को खूबसूरत बनाना चाहते हैं, उनके लिए कश्मीर का गुलमर्ग किसी स्वर्ग से कम नहीं है. गुलमर्ग में आप एक अलग तरीके से नए साल को एन्जॉय कर सकते हैं जहां आपके चारों तरफ बर्फ और पहाड़ों के खूबसूरत व्यू होते हैं.
नेचर लवर के लिए स्वर्ग है शिलॉन्ग
यदि आप नेचर लवर हैं तो नए साल के लिए मेघालय की राजधानी शिलॉन्ग आपके लिए बेस्ट च्वॉइस हो सकती है. मेघालय के आसपास कई खूबसूरत झीलें और वाटरफाल्स हैं. यह एक ऐसी जगह है जहां आप पूरी तरह रिलैक्स हो सकते हैं और अपनी एनर्जी को पॉजिटिव मोड्स में ला सकते हैं.
यदि आपको रॉयल तरीका पसंद है तो उदयपुर हो सकती है आपकी पसंद
यदि आपको रॉयल तरीके से नए साल का फील लेना हो तो इसके लिए उदयपुर सबसे बेस्ट डेस्टिनेशन है. यहां की नए साल की पार्टियां, रॉयल लाइफस्टाइल को एक्सपीरियंस कराने वाली होती हैं. यहां की मार्केट भी ऐसा है जहां यादगार चीजें आप खरीद सकते हैं जो आपके नए साल को और भी बेस्ट बना देंगे.
लाइव म्यूजिक और डांस पार्टीज के शौकीन दिल्ली में मना सकते हैं नया साल
दिल्ली को भी नए साल की पार्टी मनाने वालों के लिए स्वर्ग कहा जाता है. यहां लाइव म्यूजिक, ड्रांस पार्टीज के कई बेहतर ऑफर लोगों के लिए रहते हैं. यदि आपका पार्टी में मन नहीं लगता और आप कुछ अलग तरीके से नया साल मनाना चाहते हैं तो इंडिया गेट एक ऐसी जगह है जहां आप सच में नए साल को फील कर सकते हैं. हालांकि सेंट्रल विस्टा प्रोजेक्ट की वजह से इंडिया गेट की वैसी रौनक अब नहीं रही लेकिन इसका क्रेज अभी तक बरकरार है.