Ujjain Mahakal Temple News: मध्य प्रदेश के उज्जैन महाकाल मंदिर में अजीब घटना देखने में सामने आई है. वहां पर अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में डोनाल्ड ट्रंप के जीतने से खुश एक व्यक्ति ने 2 लाख रुपये मूल्य के डॉलर दान कर दिए.
Trending Photos
Donation in Ujjain Mahakal Temple: मध्य प्रदेश के महाकाल मंदिर में भक्तों ने इस बार भगवान को अनूठा चढ़ावा चढ़ाया.जिसकी खूब चर्चा हो रही है. असल में बाबा महाकाल की भस्म आरती में एक भक्त ने अमेरिकी डॉलर की माला भगवान को भेंट की. करीब तीन फीट लंबी माला में अमेरिकी डॉलर के 200 से ज्यादा नोट लगे हैं और बीच में 'जय श्री महाकाल' लिखा है.
महाकाल को पहनाई डॉलर की माला
बताया जा रहा है कि महाकाल को डॉलर की माला चढ़ाने वाले भक्त ने महाकाल के दरबार में ट्रम्प की जीत की मन्नत मांगी थी. मन्नत पूरी होने और ट्रम्प के जीतने की खुशी में भक्त ने बिना कोई देर किए महाकाल को गुप्त दान करते हुए डॉलर के नोटों की माला अर्पित कर दी.
करीब 2 लाख रुपये कीमत
गुप्त दान में आई डॉलर के नोटों की ये माला तीन फीट से ज्यादा लंबी है. जिसकी अनुमानित कीमत इंडियन करेंसी में करीब 2 लाख रुपये हो सकती है.
महाकाल मंदिर की तरफ से बताया गया कि माला किसने दी, ये नहीं पता चल पाया है. भस्म आरती के दौरान एक भक्त ने अर्पित करने के लिए दी थी, जिसे भगवान को चढ़ाने के बाद दान पेटी में डाल दिया गया. उसके बाद उस भक्त का पता नहीं चला.
रोजाना पहुंचते हैं हजारों श्रद्धालु
बताते चलें कि महाकाल मंदिर मध्य प्रदेश के उज्जैन जिले में शिप्रा नदी के किनारे पर है. यह एक पौराणिक और ऐतिहासिक मंदिर है, जो भगवान शिव को समर्पित है. भस्म में निपटे भोलेनाथ के शिवलिंग के दर्शनों के लिए रोजाना हजारों श्रद्धालु उज्जैन पहुंचते हैं, जिनमें कई वीआईपी भी शामिल होते हैं.