Cheapest country to visit: इन 6 देशों में आप 50 हजार रुपये में ठहर सकते हैं महीनों! सोचिए मत बना लीजिए प्लान
Tourist destinations: अगर आप बहुत ही कम दाम पर लग्जरी लाइफ का मजा लेना चाहते हैं तो आपको इन 6 देशों के बारे में जरूर प्लान करना चाहिए क्योंकि यहां आप बहुत ही कम दाम पर महीनों गुजार सकते हैं. जी हां, विदेश घूमने के लिए लोगों को लाखों रुपये खर्च करना होते हैं. ऐसे में आज हम आपको 6 देशों के बारे में बता रहे हैं जहां आप 50-60 हजार रुपये में महीनों ठहर सकते हैं.
वियतनाम
वियतनाम बहुत ही खूबसूरत देशों में से एक है. यहां आप 52804 रुपये प्रति माह में रह सकते हैं.
दक्षिण अफ्रीका
अगर आप काम के साथ घूमने का मजा लेना चाहते हैं तो दक्षिण अफ्रीका के बारे में प्लान कीजिए. यहां आप बहुत ही सस्ते में लग्जरी लाइफ का मजा ले पाएंगे. यहां आप 77,429 रुपये में एक महीने रह सकते हैं.
सर्बिया
अगर आपको वास्तुकला और ऐतिहासिक कलाकृतियां पसंद है तो आप सर्बिया जाने के बारे में प्लान कर सकते हैं. यहां आप 58,753 रुपये में लग्जरी लाइफ का मजा ले सकते हैं.
पोलैंड
पोलैंड भी रहने के लिए बहुत ही सस्ता देश है. यहां आप मात्र 72884 रुपये में रहने का अच्छा इंतजाम कर सकते हैं. यूरोपीय देशों में पोलैंड रहने और काम करने के लिए बहुत ही सस्ता देश माना जाता है.
मेक्सिको
लैटिन अमेरिकी देश में आप मेक्सिको घूमन जा सकते हैं. यहां आप 56026 रुपये में एक महीना रह सकते हैं.
मलेशिया
अगर आप कहीं बाहर घूमने का प्लान कर रहे हैं तो मलेशिया के बारे में प्लान कर सकते हैं. यहां आपको आकर्षक जगह, शॉपिंग मॉल्स और टेस्टी खाना की जगह मिल जाएगी. यहां आप सिर्फ 53878 रुपये माह में रह सकते हैं.