Photos: लेक, रिवर और वाटरफाल्स...जीरो डिग्री पहुंचा टेम्परेचर तो वहीं जमा पानी

कश्मीर वैली में अगला हफ्ता सूखा मौसम रहने वाला है जिसके बाद यहां का और गिरने वाला है. अभी तापमान जीरो डिग्री तक पहुंच गया है. ऐसे में कश्मीर वैली की झील, नदी और झरने जमकर ऐसे हो गए हैं कि पर्यटक उन्हें देख रोमांच का अनुभव कर रहे हैं.

Dec 23, 2021, 17:06 PM IST
1/6

नदी जमकर बनी बर्फ.

कश्मीर में बुधवार से सर्दी का सबसे पीक मौसम शुरू हो गया है जिसे 'Chilai Kalan' कहा जाता है. कश्मीर घाटी के कई इलाकों में तापमान जीरो डिग्री को टच कर गया है. श्रीनगर में रात का तापमान माइनस 6 डिग्री और गुलमर्ग का माइनस 9 डिग्री रहा. 

2/6

बहता हुआ पानी जमा.

21 दिसंबर से 40 दिन लंबा 'Chillai Kalan' शुरू हो गया है. इसके बाद 20 दिन लंबा Chillai Khurd'  और उसके बाद 10 दिन लंबा  Chilla Bachha' का माहौल रहेगा. 

3/6

झरने का पानी जमा.

कश्मीर वैली में सर्दी का कहर बढ़ते ही यहां की कई झील, नदी और झरने पूरी तरह जम गए हैं. 

4/6

कैसल जैसा दिखा जमा हुआ पानी.

गुलमर्ग का फेमस द्रांग वाटरफाल पूरी तरह से जम गया है. यहां माइनस से नीचे तापमान चला गया है. यहां सैकड़ों टूरिस्ट पहुंच रहे हैं और जिन सीन को फिल्मों में ही देखा है, उसे महसूस कर रहे हैं. इस जगह को सर्दियों का वंडरलैंड कहा जाता है.

5/6

बहता हुआ झरना जमा तो ऐसा दिखा नजारा.

मौसम विभाग ने भविष्यवाणी की है कि कश्मीर घाटी में अगले एक सप्ताह तक मौसम शुष्क रहेगा और तापमान में और गिरावट आएगी. 

6/6

जीरो डिग्री तापमान पर जम गया पानी.

इस जगह को देखने आई एक टूरिस्ट सिंधु ने बताया, "यह बहुत ही सुंदर दृश्य है. इससे पहले कभी ऐसा नजारा नहीं देखा है. मैं हमेशा से कश्मीर आना चाहती थी और कश्मीर की वादियों को महसूस करना चाहती थी लेकिन मुझे ऐसा सुंदर नजारा देखने को मिलेगा, यह कभी सोचा नहीं था. मैंने दुनिया में बहुत जगह घूमी हैं लेकिन ये यूनिक जगह है. यदि आपने ये जगह नहीं देखी तो कुछ नहीं देखा."

(All Report And Photo: wionews.com)

 

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link