Lakshadweep Tourist Place: ये हैं लक्षद्वीप के बेस्‍ट आइलैंड, जहां एक बार गए तो वापस आने का मन नहीं करेगा

Lakshadweep Cheapest Island: अगर आप किसी शांत बीच पर जाकर अपनी ट्रिप को एन्‍जॉय करना चाहते हैं तो आपको लक्षद्वीप के खूबसूरत आइलैंड पर घूमने का प्‍लान बनाना चाहिए क्‍योंकि यहां पर आप भीड़भाड़ से अलग रहकर आनंद ले पाएंगे, वहीं अगर आप हर बार गोवा घूमने जाएंगे तो वहां आपको इतनी भीड़ मिलेगी कि आप शायद ही ट्रिप को एन्‍जॉय कर पाएं. लक्षद्वीप पर आपको कई बीच मिल जाएंगे, जहां आप बजट में घूम कर आ सकते हैं. यहां आने के लिए सबसे अच्‍छा समय अक्‍टूबर से फरवरी के बीच का होता है. जहां आप अच्‍छे से मजा ले सकते हैं.

ज़ी न्यूज़ डेस्क Mon, 31 Oct 2022-2:00 pm,
1/5

मिनिकॉय द्वीप ( Minicoy Island )

लक्षद्वीप घूमने के लिए एक बेहतरीन आइलैंड है. इसका सबसे खूबसूरत द्वीप मिनिकॉय कहा जा सकता है. ये कोचीन से लगभग 400 किलोमीटर की दूरी पर है. मिनिकॉय द्वीप एक लक्‍जरी आइलैंड है. यहां के रिसॉर्ट्स आपको बहुत भाएंगे.        

2/5

अगत्ती द्वीप समूह ( Agatti Island )

लक्षद्वीप जाकर आप रोमांच लेना चाहते हैं तो आपको अगत्ती आइलैंड जरूर घूमना चाहिए. ये द्वीप दूसरे आइलैंड से छोटा है लेकिन उसके बाबजूद भी यहां आपको साफ पानी, सफेद रेत और बेहद खूबसूरत समुद्र तट देखने को मिलेगा. ये 8 किलोमीटर के क्षेत्र में फैला हुआ है. यहां सिर्फ 8 हजार लोग रहते हैं. ऐसे में बहुत शांत वातावरण के लिए आप इस आइलैंड पर जा सकते हैं.   

3/5

बांगरम द्वीप (Bangaram Island)

बांगरम द्वीप हिंद महासागर के साफ पानी में स्थित बहुत ही आकर्षक आईलैंड है. कोचिन से इसकी दूरी 470 किलोमीटर है. इस द्वीप पर राजीव गांधी भी आए थे.  

4/5

कवरत्ती द्वीप समूह (Kavaratti Islands)

कोचीन से इसकी दूरी 360 किलोमीटर है. यहां का सबसे नजदीक हवाई अड्डा अगत्ती द्वीप का है. यहां पर 12 एटोल (12 Atolls), पांच जलमग्न बैंक (Five Submerged Banks) और तीन प्रवाल भित्तियां देखने को मिलती है. उसकी वजह से कावारत्ती द्वीप पर्यटकों के बीच काफी लोकप्रिय रहता है.  

5/5

स्कूबा डाइविंग (Scuba Diving)

अगर आप स्कूबा डाइविंग का मजा लेना चाहते हैं तो यहां आ सकते हैं क्‍योंक यहां के सीन आप कभी जिदंगी में नहीं भूलेंगे. आप अगत्ती, कदमत और बांगरम द्वीप पर स्कूबा डाइविंग का मजा ले सकते हैं.       

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link