Most Beautiful Indian Temples: देश के इन खूबसूरत मंदिरों की भव्यता आपको कर देगी हैरान, जानें इनका धार्मिक महत्व

Most Beautiful Indian Temples: हमारे देश में ऐसे कई खूबसूरत मंदिर हैं, ​जहां जाने पर आपको बिल्कुल अलग अनुभव होगा. इन मंदिरों की बनावट और शिल्पकला देखकर आप मंत्रमुग्ध रह जाएंगे. इनकी भव्यता आपको हैरान कर देगी.

ज़ी न्यूज़ डेस्क Sat, 18 Sep 2021-1:22 pm,
1/8

बृहदेश्वर टेम्पल, तमिलनाडु

तमिलनाडु के इस मंदिर को यूनेस्को की वर्ल्ड हेरिटेज साइट का दर्जा हासिल है. ये मंदिर तमिल आर्किटेक्चर का बेजोड़ नमूना है.

2/8

महाबोधि टेम्पल, बिहार

बौद्ध धर्म को मानने वाले लोगों के लिए ये जगह खास महत्व रखती है. यहां आकर आपको अलग अनुभव होगा. 

3/8

मीनाक्षी अम्मन मंदिर, तमिलनाडु

मदुरई में स्थित ये मंदिर देवी मीनाक्षी को समर्पित है. मीनाक्षी देवी को पार्वती का रूप माना जाता है. ये मंदिर भी अपनी भव्यता और अद्भुत शिल्प कला के लिए जाना जाता है.

4/8

स्वामीनारायण अक्षरधाम मंदिर, दिल्ली

ये मंदिर साल 2005 में बनकर पूरा हुआ था. इसकी बनावट आपको अद्भुत एहसास कराएगी.

5/8

​दक्षिणेश्वर मंदिर, पश्चिम बंगाल

हुगली नदी के किनारे स्थित ये मंदिर देवी काली को समर्पित है.

6/8

लोटस ​टेम्पल, दिल्ली

ये टेम्पल बहाई धर्म को मानने वाले लोगों की पूजा की जगह है. साल 1986 में इसे बनाया गया था. इसकी खूबसूरत बनावट पर्यटकों को अपनी तरफ खींचती है.

7/8

केदारनाथ मंदिर, उत्तराखंड

हिमालय के बीच स्थित ये अद्भुत मंदिर हिंदू धर्म के तीर्थ स्थलों में से एक है. ये मंदिर भगवान​ शिव को समर्पित है.

8/8

गोल्डन टेम्पल, अमृतसर

सिखों का पवित्र धार्मिक स्थल गोल्डन टेम्पल 1577 में बनकर तैयार हुआ था. तब से ही सिख धर्म को मानने वाले लोगों के बीच इसका खास महत्व है. 

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link