किलों के हैं शौकीन, जयपुर का यह किला हैं बेहद शानदार, जानें कितने की है टिकट
राजस्थान मे देश की संस्कृति का आपार भंडार है. इस राज्य का खाना, पहनावा, जगह, बोल जाल आदि देश को बेहद खास तरीके से रिफ्लेक्ट करती हैं. इस राज्य में कोई ऐतिहासिक किले है, उन्हीं में से एक है नाहरगढ़ फोर्ट.
कहां है नाहरगढ़ किला?
राजस्थान के जयपुर में अरावली पर्वत पर स्थित नाहरगढ़ किला है. इसकी सटीक लोकेशन ब्रह्मपुरी के कृष्णा में नगर पड़ती है.
क्या है खास?
राजस्थान में स्थित इस किले मे सर्दी का मौसम घूमने के लिए सही समय होता है. क्योंकि राजस्थान में गर्मी बहुत होती है. होली के बाद का समय इस किले में घूमने के लिए सबसे बेस्ट है.
पलटता है इतिहास के पन्ने
राजस्थान में स्थित नाहरगढ़ किले का भूतिया इतिहास में ज्यादा योगदान है. इस किले को वर्ष 1734 को राजा जय सिंह ने बनवाया था. उस समय यह किला राजस्थान का एकमात्र ऐसा किला था. जहां पर हमला नहीं हुआ था.
सस्ती हैं टिकट
अगर आप भी नाहरगढ़ किले मे घूमने के लिए योजना बना रहें है, तो इसकी टिकट इसकी खूबसूरती के सामने बेहद सस्ती है. इसका शुल्क देश मे रह रहे. भारतीयों के लिए केवल 50 और विदेशियों के लिए 200 रुपए है, जबकि भारतीय छात्र सिर्फ 5 और विदेशी छात्र मात्र 25 रुपए में यहां की सैर कर सकते हैं.
शॉपिंग के लिए दुकानें
नाहरगढ़ किले के आस पास तमाम ऐसी छोटी बड़ी दुकाने हैं, जहां से आप घरेलू और सजावट का समान ले सकेगें.
करा सकते हैं प्री वेडिंग शूट
इस किले में प्री वेडिंग शूट करा सकते है. यहां कैमरे से ली गई फोटो बेहद शानदार आती हैं.