Shimla Tourist Places: इन 5 खूबसूरत जगहों पर जाना न भूलें, वरना अधूरी रह जाएगी Shimla Trip

हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) में स्थित शिमला (Shimla) बेहद खूबसूरत हिल स्टेशन (Hill Station) है. शिमला की प्राकृतिक खूबसूरती और बर्फबारी (Snowfall) के नजारों को देखकर आप हर साल यहां आने पर मजबूर हो जाएंगे. इस वीकेंड घूमने (Trip) का प्लान बना रहे हों तो शिमला की तैयारी कर लीजिए. आज हम आपको शिमला की कई ऐसी जगहों (Shimla Tourist Places) के बारे में बताएंगे, जहां घूमकर आपकी ट्रिप (Shimla Trip) यादगार बन जाएगी.

1/5

मुगल काल की याद दिला देगा अर्की फोर्ट

अगर आप प्राचीन चीजें देखने के शौकीन हैं तो शिमला (Shimla) आकर अर्की फोर्ट (Arki Fort) जरूर देखें. यहां आकर आपको मुगल काल से जुड़ी कई चीजें देखने को मिलेंगी. अर्की फोर्ट 1660 में मुगलों ने बनवाया था.

यह भी पढ़ें- Rishikesh Tourist Places: ऋषिकेश में कहां घूमें? इन जगहों पर अध्यात्म के साथ रोमांच भी मिलेगा भरपूर

2/5

दिल खुश कर देंगे नालदेहारा के खूबसूरत नजारे

शिमला (Shimla) जाने पर नालदेहरा हिल स्टेशन (Naldehra Hill Station) जाना बिल्कुल नहीं भूलना चाहिए. यह एक खूबसूरत हिल स्टेशन (Hill Station) है. यहां पर बर्फ से ढके पहाड़ और हरी-भरी वादियां देखकर आपका दिल खुश हो जाएगा. यह हिल स्टेशन समुद्र तल से 2043 मीटर की ऊंचाई पर स्थित है.

3/5

कुफरी में लें बर्फबारी का मजा

अगर आप शिमला ट्रिप (Shimla Trip) का प्लान बना रहे हैं तो कुफरी (Kufri) जरूर जाएं. कुफरी में जमकर बर्फबारी (Snowfall) होती है. यहां की बर्फबारी का मजा लेने के लिए पर्यटक (Tourist) दूर-दूर से आते हैं. कुफरी शिमला का सबसे खूबसूरत हिल स्टेशन (Kufri Hill Station) है. यकीन मानिए, कुफरी जाकर आपकी ट्रिप (Kufri Trip) यादगार बन जाएगी.

4/5

माल रोड पर जाए बिना ट्रिप है अधूरी

माल रोड (Mall Road) शिमला (Shimla) की फेमस जगह है. अगर आप शिमला में माल रोड नहीं गए तो आपकी ट्रिप (Shimla Trip) अधूरी मानी जाएगी. माल रोड की खूबसूरती को देखने हजारों पर्यटक (Tourist) आते हैं. यहां पर आपको किसी फिल्म की शूटिंग (Movie Shooting) होते हुई भी नजर आ सकती है. यहां की खूबसूरती हर किसी को अपनी तरफ आकर्षित करती है.

5/5

समर हिल जाकर मिनटों में दूर हो जाएगी थकान

शिमला (Shimla) में समर हिल (Summer Hill) जरूर जाना चाहिए. यहां आकर आपको ऐसा लगेगा कि आप बादल के ऊपर हैं. यहां पर जनवरी-फरवरी में जमकर बर्फबारी (Snowfall) होती है. यहां आकर आपकी सारी थकान मिनटों में दूर हो जाएगी.

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link