New Year में कहीं जाना चाहते हैं तो इन 5 खूबसूरत जगह को देखें, खुद को रोक नहीं पाएंगे आप

कोरोना (Corona) काल में काम-काज के दबाव के बाद अब महिला गैंग (Women Gang) ट्रैवल प्लान कर रही हैं लेकिन महिला सुरक्षा की दृष्टि से जगह का चुनाव बेहद जरुरी है. तो आइए आपको बताते हैं भारत की कुछ खास जगह जहां महिलाएं पूरी तरह सुरक्षित हैं और साथ ही ये जगहें काफी खूबसूरत भी हैं.

ज़ी न्यूज़ डेस्क Tue, 15 Dec 2020-3:02 pm,
1/5

मुन्नार

महिलाओं के सशक्तिकरण (Empowerment of Women) का जिक्र हो तो केरल (Keral) का नाम सबसे पहले आता है. केरल में महिलाओं को बेहद सम्मान की दृष्टि से देखा जाता है. मुन्नार (Munnar) साउथ के बेहद खूबसूरत जगहों में से एक है. यहां के चाय बागानों (Tea Garden) में आपको घूमना बहुत पसंद आएगा. महिलाएं यात्रा के दौरान चिंतन और सुकून की जगह तलाशती है. पर्वतों और बागानों के बीच आपको बेहद सुकून मिलेगा. 

2/5

गोवा

यदि आप युवा महिला ट्रैवलर (Young Woman Traveler) हैं और अपनी महिला गैंग (Women Gang) के साथ बहुत सारी मस्ती करने की योजना बना रही हैं तो आपको गोवा (Goa) जाना चाहिए. गोवा, एक ऐसी जगह है जहां सब अपनी मौज में डूबे रहते हैं, यहां कोई किसी दूसरे के जीवन में हस्तक्षेप नहीं करता और यहां अलग-अलग जगहों से महिलाएं आती ही रहती हैं. यहां आप सुमद्र के किनारे खूबसूरती के साथ-साथ एडवेंचर स्पोर्ट्स का का भी बखूबी लुत्फ उठा सकते हैं.

3/5

वाराणसी

काशी विश्वनाथ (Kashi Vishwanath) की वाराणसी (Varanasi) महादेव के रंग में रंगा हुआ शहर है. यहां दैवीय शक्ति है जिसके कारण एक अलग की ऊर्जा का एहसास होता है. यहां मंदिरों और घाटों पर आपको देश के अलग-अलग जगहोंं से आईं कई सारी महिलाएं दिखेंगी. यहां जाने के बाद आप स्वयं को ईश्वर के आसपास महसूस करेंगी. यहां किसी प्रकार की चिंता नहीं रहती है क्योंकि महादेव स्वयं आपकी रक्षा करेंगे. महिलाओं के लिए भक्ति रस में डूबने के लिए यह उत्तम जगह है और फिर महिलाओं के लिए खास बनारसी साड़ी आपकी यात्रा में चार चांद लगा देंगे. 

4/5

गुवाहाटी

गुवाहाटी (Guwahati) घूमने के हिसाब से बेहतर जगह है. यहां प्रसिद्ध कामाख्या देवी (Kamakhya Temple) का मंदिर है जहां दूर दूर से लोग दर्शन के लिए आते हैं. माता के मंदिर के लिए प्रसिद्ध इस शहर में महिलाओं के प्रति सम्मान ज्यादा है. अगर आप भी भारत की प्राचीन सभ्यता को जानना चाहती हैं तो आपको गुवाहाटी जरूर जाना चाहिए. 

5/5

शिलॉन्ग

अगर आप शांत और खूबसूरत जगह जाने के विषय में सोच रही हैं तो शिलॉन्ग (Shillong) आपके लिए बेस्ट है. स्त्री-प्रधान समाज होने की वजह से मेघालय में महिलाओं के लिए खुला वातावरण है. यहां आप आधी रात में भी अकेले घूम सकती हैं. यहां आपको नेचुरल सीन के साथ- साथ खूबसूरत बाजार भी देखने को मिलेंगे. 

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link