जुहू के पास घूमनें के लिए है ये 5 जगहें, वीकेंड पर कर ले घूमनें की प्लानिंग

Best Toursit Places Near Juhu: 15 अगस्त अपने साथ एक लॉन्ग वीकेंड लेकर आ रहा है. अगर आप कहीं घूमनें की प्लानिंग कर रहे है तो जुहू के इन जगहों को अपने लिस्ट में शामिल कर सकते है.

ज़ी न्यूज़ डेस्क Fri, 09 Aug 2024-8:30 pm,
1/4

जुहू बीच

जुहू बीच मुंबई का एक बहुत ही प्रसिद्ध और लोकप्रिय समुद्र तट है. यह समुद्र तट मुंबई के पश्चिमी उपनगर में स्थित है और शहर के सबसे पसंदीदा पर्यटन स्थलों में से एक है. जुहू बीच पर सूर्यास्त का नजारा बेहद खूबसूरत होता है.

 

2/4

इस्कॉन मंदिर

इस्कॉन मंदिर, जिसे आधिकारिक रूप से श्री श्री राधा रस बिहारी मंदिर के नाम से जाना जाता है, जुहू, मुंबई में स्थित एक प्रमुख धार्मिक स्थल है. यह मंदिर इंटरनेशनल सोसाइटी फॉर कृष्णा कॉन्शसनेस (ISKCON) द्वारा संचालित है और भगवान श्रीकृष्ण को समर्पित है.

 

3/4

वर्सोवा बीच

यह जुहू के पास एक और समुद्र तट है, जो थोड़ा शांत होता है. यहाँ आप समुद्र की लहरों का आनंद शांति से ले सकते हैं.

 

4/4

बैंडस्टैंड

जुहू से थोड़ी दूरी पर बांद्रा में स्थित यह जगह समुद्र के किनारे टहलने और कैफे का आनंद लेने के लिए बहुत अच्छी है.

 

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link