PHOTOS: दुनिया के 10 सबसे पॉपुलर टूरिस्ट डेस्टिनेशन, जानिए क्यों हैं खास?
साल 2021 में दुनिया के सबसे पॉपुलर टूरिस्ट डेस्टिनेशंस की लिस्ट सामने आई है जिसमें बाली ने लंदन को पीछे छोड़ते हुए पहले नंबर पर अपनी जगह बनाई है. इंडोनेशिया के खूबसूरत आइलैंड बाली को साल 2021 में दुनिया का सबसे पॉपुलर डेस्टिनेशन माना गया है. इसे ट्रिप एडवाइजर ट्रैवेलर्स चॉइस अवॉर्ड दिया गया है. पिछले साल बाली चौथे नंबर पर था और लंदन की जगह पहले नंबर पर थी. लेकिन इस साल लंदन दूसरे नंबर पर है.
बाली, इंडोनेशिया
2020 में कोरोना महामारी से पहले जब यात्रा पर पाबंदी नहीं थी, तब टूरिस्ट्स के लिए सबसे पॉपुलर डेस्टिनेशन इंडोनेशिया का आइलैंड बाली रहा. बाली ऐसी जगहों में शामिल है, जहां जाना लोगों का सपना है और वो कोरोना महामारी के बाद यहां जाना चाहते हैं.
Photo: Getty Images
लंदन
लंदन पिछले साल पहले नंबर पर था लेकिन अब दूसरे नंबर पर है. हालांकि लंदन महंगा है लेकिन घूमने के लिए लोगों की पसंदीदा जगह है.
दुबई
दुबई दुनिया का तीसरा सबसे पॉपुलर डेस्टिनेशन है.
रोम
यहां के पुरातात्विक स्थल और प्राचीन इमारतें दुनियाभर में मशहूर हैं और इसलिए ये पर्यटकों की पसंदीदा जगह है.
पेरिस
सिटी ऑफ रोमांस के नाम से मशहूर पेरिस हमेशा से पर्यटकों का पसंदीदा डेस्टिनेशन रहा है और इस लिस्ट में भी इसने अपनी जगह बनाई है.
हनोई, वियतनाम
हनोई को भी पसंदीदा टूरिस्ट डेस्टिनेशन की लिस्ट में जगह मिली है. यहां के एतिहासिक म्यूजियम, ओपेरा हाउस और मंदिर दुनियाभर में मशहूर हैं.
क्रीट, ग्रीस
ग्रीस का क्रीट भी सबसे पॉपुलर डेस्टिनेशंस की लिस्ट में शामिल है.
बैंकॉक, थाइलैंड
बैंकॉक भी पर्यटकों का पसंदीदा है.
बार्सिलोना, स्पेन
स्पेन का खूबसूरत शहर बार्सिलोना भी पसंदीदा टूरिस्ट डेस्टिनेशन हैं.
इस्तांबुल, तुर्की
पॉपुलर टूरिस्ट डेस्टिनेशंस की लिस्ट में इस्तांबुल दसवें नंबर पर है.