नहीं देखी होगी भारत की इस जगह की ऐसी खूबसूरती, PHOTOS देख घूमने जाने को तरस उठेंगे
उत्तराखंड की खूबसूरती शायद ही किसी भारतीय के दिल पर राज ना करती हो. हर गर्मियों की छुट्टियों में अधिकतर लोग उत्तराखंड की खूबसूरत वादियों में जाना पसंद करते हैं. उत्तराखंड के अल्मोड़ा की खूबसूरती और वातावरण में ठहराव देख आप भी एक बार यहां घूमने जरूर जाना चाहेंगे.
एक बार जरूर करें एक्सप्लोर
अल्मोड़ा भारत के उत्तराखंड राज्य में हिमालय रेंजेस की गोद में बसा एक खूबसूरत टूरिज्म प्लेस है. ये शहर अपनी शांति और ठहराव के लिए जाना जाता है.
नेचर लवर्स के लिए बेस्ट जगह
अगर आप भी नेचर से प्यार करते हैं और शहर के शोर से दूर कोई शांत घूमने की जगह ढूंढ रहे हैं तो अल्मोड़ा शहर आपको निराश नहीं होने देगा.
जीरो प्वाइंट
अल्मोड़ा की सबसे मशहूर जगहों में से एक है जीरो प्वाइंट. इस जगह से आप हिमालय की खूबसूरत चोटियों को देखकर सुकून का अनुभव कर सकते हैं.
जागेश्वर मंदिर
इस फेमस मंदिर को 9वीं शताब्दी में बनाया गया था. यहां घने जंगल में आप ट्रैकिंग का मजा भी ले सकते हैं. नेचर से घिरे रहने के बाद आपकी बॉडी और माइंड दोनों ही रिफ्रेश हो जाएंगे.
ब्राइट और कॉर्नर प्वाइंट
शायद ही आजकल की बिजी लाइफ में किसी के पास इतना टाइम हो कि वो उगते या डूबते सूरज की खूबसूरती को निहार सके. लेकिन ब्राइट और कॉर्नर प्वाइंट से आप सूर्योदय और सूर्यास्त का बेहद सुंदर नजारा देख सकते हैं. इतना ही नहीं यहां से आप बर्फ से ढके हिमालय के अनोखे दृश्य को भी अपनी आंखों में बसा सकते हैं.
कटारमल सूर्य मंदिर
अल्मोड़ा के कटारमल सूर्य मंदिर को लेकर माना जाता है कि ये मंदिर 800 साल से भी ज्यादा पुराना है. इसके अलावा आप अल्मोड़ा की बिनसर वाइल्डलाइफ सेंचुरी में तेंदुए और लंगूर जैसे कई जीवों को देख सकते हैं.