Best Places to Visit in Coorg :भारत के दक्षिण में बसा राज्य कर्नाटक अपने खूबसूरत टूरिस्ट प्लेसों के लिए पूरे विश्व में फेसम है. यहां पर प्राचीन मंदिर से लेकर हिल स्टेशन तक कई सारे टूरिस्ट साइट है. जहां घूमने के लिए लोग बड़ी संख्या में आते है.कर्नाटक का कुर्ग हिल स्टेशन अपने प्राकृतिक सुंदरता के लिए पूरे देश में जाना जाता है. जिसके कारण इसे भारत का स्कॉटलैंड भी कहते है.अगर आप कर्नाटक घूमने के प्लानिंग कर रहे है तो कुर्ग को जरूर अपने लिस्ट में शामिल करें.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

 


कुर्ग की हरी-भरी पहाड़ियों, घने जंगलों, कॉफी के बागान आप को अपनी तरफ लुभायेगें. कुर्ग में कई सारी जगहें जहां पर आप फैमली या दोस्तो के साथ घूम सकते हैं.


 


घूमें ये जगहें 


अब्बे फॉल्स


अब्बे फॉल्स कुर्ग का सबसे फेमस झरना है, जिसकी ऊंचाई 70 फीट है. मानसून के समय ये झरना काफी खूबसूरत नजर आता है.


 


राजसी सीट


यह कुर्ग का एक  ऐतिहासिक किला है जिसे 17वीं शताब्दी में बनाया गया था. कुर्ग आएं तो इस किले को जरूर घूमें. .


 


ओमकारेश्वर मंदिर


कुर्ग में स्थित ये मंदिर भगवान शिव को समर्पित है. यह मंदिर कावेरी नदी के किनारे है. यहां दर्शन करने के लिए भक्त बड़ी संख्या में आते है.


 


इरप्पू फॉल


इरप्पू फॉल भी कुर्ग का एक फेमस झरना है. जिसकी ऊंचाई 170 फीट है. ये झरना आगे जाकर लक्ष्मण तीर्थ नदी में मिल जाता है. लक्ष्मण तीर्थ नदी एक अलग ही धार्मिक महत्व है.


 


कुर्ग में करने के लिए चीजें


1.ट्रेकिंग
2.हाइकिंग
3.राफ्टिंग
4.कैम्पिंग
5.कॉफी बागानों की सैर


 


कूर्ग में  खाने की चीजें 


अगर आप कूर्ग घूमनें जाते है तो यहां कि मशहूर फूड्स को खाना ना भूलें. कदम्बट्टू,पंडी करी,नूलपुट्टू और कुलेपुट्टू आदि यहां के फेमस लोकल फूड है.