भारतीयों का विदेश घूमने का जुनून बढ़ता ही जा रहा है. एक नई रिपोर्ट के मुताबिक, अब हर साल दो से अधिक बार विदेश यात्रा करने वाले भारतीयों की संख्या में 32% का इजाफा हुआ है.
Trending Photos
भारतीयों का विदेश घूमने का जुनून बढ़ता ही जा रहा है. एक नई रिपोर्ट के मुताबिक, अब हर साल दो से अधिक बार विदेश यात्रा करने वाले भारतीयों की संख्या में 32% का इजाफा हुआ है. यह जानकारी मेकमाईट्रिप (MMT) की एक रिपोर्ट से पता चलती है.
रिपोर्ट के अनुसार, भारतीयों के बीच विदेश यात्राओं की लोकप्रियता लगातार बढ़ रही है. विदेश यात्राओं के लिए सर्च की संख्या सभी सीजन में स्थिर रहती है, हालांकि दिसंबर का महीना विदेश यात्राओं के लिए सबसे एक्टिव महीना है. अक्टूबर-दिसंबर के बीच कम दूरी के जगहें सबसे ज्यादा सर्च की जाती है, जबकि अप्रैल से सितंबर के बीच छह महीने की अवधि में मीडियम और लंबी दूरी की जगहें ज्यादा सर्च होती हैं.
यूएई, थाईलैंड और अमेरिका पहली पसंद
रिपोर्ट के अनुसार, संयुक्त अरब अमीरात (UAE), थाईलैंड और अमेरिका भारतीयों के पसंदीदा जगहों की लिस्ट में टॉप पर हैं, जबकि कजाकिस्तान, अजरबैजान और भूटान उभरते जगहों की लिस्ट में लीड कर रहे हैं. टॉप 10 सबसे ज्यादा सर्च किए जाने वाले देशों में से 64% का योगदान है, जो 2023 के समान ही है. महाराष्ट्र, कर्नाटक और दिल्ली फॉरेन ट्रिप सर्च के लिए टॉप पर हैं. यूके, ऑस्ट्रेलिया और जर्मनी छात्रों की सबसे लोकप्रिय जगहें हैं.
उभरती जगहों की खोज
MMT ने टॉप 10 उभरती जगहों के लिए संयुक्त सर्च वॉल्यूम में 70% की वृद्धि देखी है. अल्माटी और बाकू ने क्रमशः 527% और 395% की वृद्धि दर देखी है. MMT प्लेटफॉर्म पर उभरती जगहों की सर्च का कुल योगदान 10% से बढ़कर 14% हो गया है, जो दर्शाता है कि भारतीय नई जगहों का पता लगा रहे हैं. हांगकांग 131% की वृद्धि के साथ सबसे अधिक वृद्धि दिखाता है, इसके बाद श्रीलंका, जापान, सऊदी अरब और मलेशिया हैं.
लक्जरी एक्सपीरियंस की तलाश
इसके अलावा, अधिक देसी ग्लोबल यात्री अब लक्जरी एक्सपीरियंस की तलाश कर रहे हैं क्योंकि पोर्टल ने बिजनेस क्लास फ्लाइट खोजों में 10% की वृद्धि देखी है. भारतीय की जेब के अनुकूल अनुभवों के सर्च में हैं, लगभग 50% अंतरराष्ट्रीय होटल बुकिंग 7 हजार रुपये प्रति रात से अधिक के टैरिफ ब्रैकेट में आती हैं. न्यूयॉर्क को होटल बुक करने के लिए सबसे महंगा स्थान होने के साथ, पोखरा, पटाया और कुआलालंपुर जैसे दक्षिण एशियाई जगहें बजट-फ्रेंडली आवास विकल्पों के रूप में उभरते हैं. कर्नाटक, तेलंगाना, महाराष्ट्र, दिल्ली और हरियाणा के यात्री प्रीमियम होटल बुकिंग पर सबसे अधिक खर्च करते हैं. इसके विपरीत, पंजाब, पश्चिम बंगाल, गुजरात और तमिलनाडु के यात्री बजट होटलों के लिए सर्च कर रहते हैं.