Jhumri Telaiya: कोई छोटा गांव नहीं बल्कि टूरिस्ट प्लेस है झुमरी तलैया, आप भी ऐसे कर सकते हैं सैर
Jhumri Telaiya Visit: झुमरी तलैया का नाम सुनकर लगता है कि ये जगह सिर्फ फिल्मों में ही है लेकिन झुमरी तलैया वास्तव में एक कस्बा है. जहां आप घूमने के लिए भी जा सकते हैं.
Jhumri Telaiya Tourist Place: अक्सर आपने बॉलीवुड फिल्मों में झुमरी तलैया का नाम सुना होगा. लेकिन आपको आज तक पता नहीं होगा कि झुमरी तलैया कहां है? आपको बता दें झुमरी तलैया झारखंड की फेमस जगह है जो केवल फिल्मी गानों में आने की वजह से नहीं बल्कि टूरिस्ट प्लेस के लिए भी काफी मशहूर है. झुमरी तलैया खनिज उत्पादन के लिए भी जाना जाता है. आइए जानते हैं कि झुमरी तलैया कैसे जाएं और वहां कौन-सी जगह घूमकर आनी चाहिए.
झुमरी तलैया का नाम
झुमरी तलैया का नाम जितना रोचक है उसके पीछे की वजह भी उतनी मजेदार है. झुमरी तलैया शब्द झूमर और तलैया से बना है, झूमर झारखंड और बिहार का लोकनृत्य है और तलैया का मतलब छोटा ताल, तालाब या झील होता है.
झुमरी तलैया के पॉपुलरिटी की वजह
झुमरी तलैया के फेमस होने की वजह यहां रेडियो की लोकप्रियता है. दरअसल झुमरी तलैया में कई खदानें हैं जहां लोग काम करते हुए रेडियो सुनते थे. विविध भारती में झुमरी तलैया से कई बार गानों की फरमाइश की जाती थी इसलिए झुमरी तलैया लोगों के बीच पॉपुलर हो गया था.
झुमरी तलैया कैसे जाएं?
झुमरी तलैया कोडरमा जिले का एक कस्बा है. झुमरी तलैया पहुंचने के लिए बड़ा आसान रास्ता है. यहां जाने के लिए कोडरमा रेलवे स्टेशन जाएं, वहां से झुमरी तलैया करीब 1 किलोमीटर दूर है, जहां जाने के लिए बस और टैक्सी मिल जाती है. कोडरमा के लिए देश के हर बड़े शहर से ट्रेन मिल जाती है.
पारसनाथ हिल
सम्मेद शिखर झारखंड का पॉपुलर हिल स्टेशन है, इसे पारसनाथ हिल के नाम से भी जाना जाता है. पारसनाथ हिल की चोटी 1350 मीटर की ऊंचाई पर है. पारसनाथ जैनों का तीर्थ स्थल है. ये झुमरी तलैया 80 किलोमीटर दूर है.
तिलैया डैम
तिलैया डैम अंग्रेजों के समय में बना था, ये डैम कोडरमा जिले का पहला डैम है. डैम के ऊपर से नदी का खूबसूरत नजारा दिखता है. झुमरी तलैया का डैम सुबह-शाम घूमने के लिए बढ़िया जगह है. तिलैया डैम में एडवेंचर्स का मजा भी लिया जा सकता है.
हजारीबाग नेशनल पार्क
झुमरी तलैया के पास में हजारीबाग नेशनल पार्क है. यहां कई तरह के जानवर और पक्षी देखने को मिल जाएंगे. हजारीबाग नेशनल पार्क में बाघ, तेंदुआ, सांभर और हिरण देखने को मिलते हैं.
चंचला देवी मंदिर
झुमरी तलैया की पहाड़ियों पर चंचला देवी का प्रसिद्ध मंदिर है. आध्यात्मिक लोगों के लिए ये अच्छी जगह है.
ये स्टोरी आपने पढ़ी देश की सर्वश्रेष्ठ हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर