Weekend gateways from Delhi : सर्दियां उतर रही हैं. मौसम में खुनक बढ़ रही है. ऐसे समय में घूमने का मजा बढ़ जाता है. अगर आप दिल्ली में रहते हैं और सर्दियों में किसी आस-पास की जगह जाना चाहते हैं तो ऐसी कई जगह हैं जहां से आप न केवल दो दिन में घूमकर आ सकते हैं बल्कि यात्रा का पूरा आनंद भी ले सकते हैं. आइए जानते हैं दिल्ली के पास की तीन शानदार जगहों के बारे में जहां परिवार के साथ शांत सुन्दर वक्त बिताया जा सकता है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

नीमराना (Neemrana) 
राजस्थान के अलवर जिले स्थित यह एक शांतिपूर्ण ऐतिहासिक शहर है.  नीमराना अपने 15वीं शताब्दी के शानदार नीमराना फोर्ट पैलेस के लिए हेरिटेज लवर्स के बीच काफी लोकप्रिय है, इसे अब एक लक्जरी होटल में बदल दिया गया है।


कैसे पहुंचा जाये: दिल्ली-जयपुर राजमार्ग (एनएच 8) (Weekend gateways from Delhi) पर होने के कारण,यह दिल्ली से केवल 2 घंटे 30 मिनट की ड्राइव पर है, जहां आसानी से पहुंचा जा सकता है.
जाने का सबसे अच्छा समय: नीमराना की यात्रा के लिए सर्दियांंबेस्ट टाइम हैं. चूंकि यहां काफी ग्रीनरी होती है तो साल में कभी भी आया जा सकता है. 
खर्च - प्रति व्यक्ति 3 हजार से 5 हजार तक 


मंडावा, झुंझनू, राजस्थान (Mandawa, Rajsthan) 
दिल्ली को संस्कृतियों के मेल-जोल की जगह का नाम दिया गया है. इसके आस-पास भिन्न रजवाड़ो के रंग ढंग बिखरे पड़े हैं. मंडावा राजस्थान के शेखावाटी (Weekend gateways from Delhi)  क्षेत्र में एक आकर्षक पर्यटन स्थल है. 18वीं सदी की इस शांत बस्ती में कई उत्कृष्ट हवेली और नामी किला है.  यहां आना हेरिटेज के रंग ढंग को नये सिरे से जानना होगा. 
कैसे पहुंचा जाये: यह शहर NH 9 के माध्यम से दिल्ली से अच्छी तरह से जुड़ा हुआ है; आप यहां चलने वाली सरकारी बसों का विकल्प चुन सकते हैं या एक निजी टैक्सी किराए पर ले सकते हैं. वैकल्पिक रूप से यदि ट्रेन से आने की योजना है तो झुंझुनू रेलवे स्टेशन (27.3 किमी) मंडावा के सबसे नजदीक है.
जाने का सबसे अच्छा समय: अक्टूबर से मार्च


खर्च : प्रति व्यक्ति 2 हजार से 4 हजार तक



परवाणू (Parwanu)
दिल्ली के कुछ सबसे करीब के हिल स्टेशन में एक परवाणू है. दिल्ली के आस-पास किसी अच्छे हिल स्टेशन की तलाश में हैं तो यह आदर्श वीकेंड गेटवे है. देवदार के जंगल से भरे हुए इस शहर में दिल्ली की भाग दौड़ से दूर असीम शांति का आलम है. 
कैसे पहुंचा जाये: परवाणू चंडीगढ़ से 35 किमी दूर है और दिल्ली से लगभग 4 घंटे 30 मिनट की ड्राइव पर पहुंचा जा सकता है. इस पहाड़ी शहर का निकटतम रेलवे स्टेशन कालका है.
जाने का सबसे अच्छा समय: मार्च से अक्टूबर
खर्च : प्रति व्यक्ति 5 हजार से 6 हजार तक