Death Due To Constipation: 10 दिनों से पॉटी करने के लिए तड़प रहा था शख्स, डॉक्टर के इलाज से इतना मल निकला कि चली गई जान
Death Due To Rectal Enema: कब्ज की बीमारी को हम काफी हल्के में लेते हैं, क्योंकि आमतौर पर ये खुद से ठीक हो जाती है, लेकिन एक शख्स ने इसकी वजह से अपनी जान गंवा दी.
65 Years Old Man Pooped To Death: कई बीमारियां ऐसी होती हैं जिनके बारे में हमें पता होता है कि अगर अच्छी तरह देखभाल नहीं की गई तो जान भी जा सकती है, लेकिन कब्ज की वजह से मौत की खबर आपने शायद ही सुनी होगी. यही वजह है कि हम कॉन्सटिपेश को इतना सीरियसली नहीं लेते और सोचते हैं कि ये खुद-ब-खुद ठीक हो जाएगी, लेकिन आपको ये जानकर कैसा लगेगा कि इस बीमारी ने एक इंसान की जान ले ली है.
10 दिनों से नहीं हुई थी पॉटी
'द सन' की रिपोर्ट के मुताबिक 65 साल का शख्स 10 दिनों से कब्ज से परेशान था जिसके कारण उसे सीने में सीने में दर्द, जलन और मतली की शिकायत हो रही थी. जब वो डॉक्टर के पास गया तो उनकी जांच की गई. टेस्ट से पता चाला कि पेशेंट के दिल की धड़कन काफी तेज थी और वो पसीने से भीग रहा था. दरअसल वो पहले से ही हार्ट का मरीज था.
डॉक्टर की दवा का नहीं हुआ असर
चूंकि वो शख्स दिल का मरीज था इसलिए डॉक्टर ने उसे रेक्टल एनीमा (Rectal Enema) ही नहीं समझा, इसके अलावा उसे मल त्यागने की भी दवाइयां नहीं दी गई, क्योंकि इससे दिल की सेहत पर बुरा असर पड़ सकता था. ऐसे में डॉक्टर ने उन नॉमल मेडिसिन दी, लेकिन इसका कोई खास फायदा नहीं हुआ.
मरीज की चली गई जान
इलाज का असर न होता देख डॉक्टर ने दवाई बढ़ा दी और उसे टहलने की सलाह दी. इस बीच मरीज रेक्टल एनीमा पर जोर दे रहा था. आखिरकार डॉक्टर ने ऐसा ही किया, लेकिन फिर उस शख्स की इतनी पॉटी निकली की उसे हार्ट अटैक आ गया. हालांकि फिर करीब आधे घंटे तक डॉक्टर ने उनकी जान बचाने की कोशिश की, लेकिन वो इंसान जिंदगी की जंग हार गया.
कब्ज क्यों है खतरनाक?
जब आपको कब्ज की गंभीर समस्या हो जाए और पेट में बार-बार खिंचाव महसूस होने लगे तो फिर रेक्टल प्रोलैप्स (Rectal Prolapse) जैसी दिक्कतें आ सकती हैं, जिससे रेक्टम स्लिप होका एनस के बाहर निकल जाता है, जिससे आंतों में दिककतें होने लगती है. अगर आंत तेजी से खाली होती हैं तो इससे हार्ट अटैक और स्ट्रोक हो सकता है.