Fatima Sana ने लॉग बूट और वन पीस ड्रेस में दिखाया जलवा, बार-बार देखने पर मजबूर हुए लोग
Fatima Sana आमिर खान के साथ ज्यादातर नजर आती रहती हैं. वहीं हाल में फातिमा का एक और वीडियो सामने आया है जिसमें वो हॉट लुक देते नजर आ रही हैं. जिसे देखकर कोई भी अपना निगाह नहीं हटा पा रहा है देखें वीडियो.