Union Budget 2023: व‍ित्‍त मंत्री न‍िर्मला सीतारमण की तरफ से लोकसभा में बजट में पेश क‍िया जा रहा है. इस दौरान उन्‍होंने आम आदमी से जुड़ी कई घोषणाएं कीं. पीएम आवास योजना के अलावा क‍िसानों के ल‍िए भी इस दौरान व‍ित्‍त मंत्री ने ऐलान क‍िया. सरकार ने पीएम आवास के बजट को पहले के मुकाबले बढ़ाया है. वित्त मंत्री ने बजट पेश करते हुए कहा कि ई-कोर्ट के लिए 7000 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे. विवाद से विश्वास स्कीम-2 में निपटारे की नई शर्तें लाएंगे. 5G ऐप और सेवाओं को विकसित करने के लिए 100 लैब बनाएंगे. आइए जानते हैं व‍ित्‍त मंत्री के बजट भाषण की बड़ी बातें...


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING


व‍ित्‍त मंत्री के भाषण की हाइलाइट
क‍िसानों को खेती के ल‍िए बड़ा फंड
एमएसएमई के ल‍िए क्रेड‍िट कार्ड योजना शुरू होगी
पुरानी गाड़‍ियों को स्‍क्रैप करने पर इंसेट‍िव म‍िलेगा
पीएम कौशल योजना 4.0 की शुरुआत
पीएम हाउसिंग स्कीम की रकम बढ़ाकर 79,000 करोड़ रुपये किया.
प्रति व्यक्ति की आय दोगुने से भी अधिक बढ़ी, अब 1.97 लाख रुपये तक पहुंची
ई-कोर्ट के लिए 7000 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे: वित्त मंत्री
राज्यों को ब्याज मुक्त कर्ज की सीमा एक साल के लिए बढ़ी
बजट पेश करते हुए व‍ित्‍त मंत्री ने रेलवे के लिए 2.4 लाख करोड़ रुपये का आवंटन किया.
मछली पालन के लिए 6000 करोड़ की नई रियायती स्कीम का ऐलान.
पशुपालन, डेयरी और मत्स्य पालन पर ध्यान देने के साथ कृषि ऋण लक्ष्य को बढ़ाकर 20 लाख करोड़ रुपये किया जाएगा
दुनिया में सुस्ती के बावजूद 7% GDP ग्रोथ का अनुमान दुनिया ने भारत की ताकत को पहचाना