Budget 2023: आदिवासी तबके की बनेगी जेनेटिक कुंडली, सिकल सेल एनीमिया खत्म करने की योजना
topStories1hindi1553984

Budget 2023: आदिवासी तबके की बनेगी जेनेटिक कुंडली, सिकल सेल एनीमिया खत्म करने की योजना

 Budget 2023 for Health Sector: इस साल के बजट में हेल्थ पर होने वाले खर्च में इजाफा किया गया है. इसके साथ ही सरकार द्वारा साल 2047 तक सिकल सेल एनीमिया (Sickle Cell Anaemia) को खत्म करने की योजना बनाई जा रही है. आपको बता दें कि यह बीमारी ज्यादातर गुजरात, मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ समेत 6 राज्यों के 200 जिलों में पाई जाती है.

Budget 2023: आदिवासी तबके की बनेगी जेनेटिक कुंडली, सिकल सेल एनीमिया खत्म करने की योजना

Budget 2023 India: इस बार के बजट में देश के हेल्थ सेक्टर पर ज्यादा ध्यान दिया गया है. आपको बता दें कि सरकार द्वारा साल 2047 तक सिकल सेल एनीमिया (Sickle Cell Anaemia) खत्म करने के लिए मिशन शुरु किया जाएगा. आज (बुधवार) पेश किए गए बजट 2023 में इसका ऐलान किया गया. गुजरात, मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ समेत 6 राज्यों के 200 जिलों में ये बीमारी पाई जाती है. सिकल सेल एनीमिया बच्चों में जेनेटिक ब्लड डिसऑर्डर (Genetic Blood Disorder) होता है. स्वास्थ्य मंत्रालय (Ministry of Health) के मुताबिक मरीज की उम्र 40-45 वर्ष तक ही रहती है.


लाइव टीवी

Trending news