Chhattisgarh Election 2023: भूपेश बघेल का फिर हमला, कहा- छत्तीसगढ़ आकर सिर्फ अफवाह फैला रहे गृहमंत्री

Chhattisgarh Chunav 2023 Live: छत्तीसगढ़ में पहले चरण की 20 सीटों के बाद अब 70 सीटों पर मतदान होना है. कांग्रेस-बीजेपी के साथ दूसरे दल पूरे जोश के साथ चुनाव प्रचार में जुटे हुए हैं. यहां पर छत्तीसगढ़ चुनाव प्रचार से जुड़ी हर छोटी बड़ी जानकारी को साझा करेंगे. हर एक अपडेट्स के लिए बने रहिए हमारे साथ.

Chhattisgarh Assembly Election 2023 Live Updates: 20 सीटों के लिए 7 नवंबर को पहले चरण का चुनाव संपन्न हो चुका है. अब नजर दूसरे चरण के चुनाव पर है जिसमें बची हुई 70 सीटों पर मतदान होना है. पहले चरण के चुनाव के बाद कांग्रेस और बीजेपी दोनों दल अपनी अपनी जीत के दावे कर रहे हैं. बीजेपी ने कहा कि पहले चरण के मतदान के बाद जनता ने बता दिया है कि सरकार किसकी बनने वाली है. वहीं कांग्रेस ने कहा कि पहले चरण के मतदान से साफ है कि हम एक बार फिर सरकार बनाने जा रहे हैं. छत्तीसगढ़ की जनता को नफरत की राजनीति पसंद नहीं है. पहले चरण में मतदाताओं ने कांग्रेस की नीतियों में भरोसा जताया है और उम्मीद है कि दूसरे चरण में भी हम बेहतर प्रदर्शन करेंगे. बता दें कि छत्तीसगढ़ में दो चरणों में चुनाव की घोषणा की गई थी. नतीजे, मध्य प्रदेश, राजस्थान, मिजोरम  और तेलंगाना के साथ 3 दिसंबर को घोषित किए जाएंगे.

नवीनतम अद्यतन

  • बीजेपी का हमला - 'भूपेश के 5 बछर- छत्तीसगढ़ है छितर बितर'

    अपने सोशल मीडिया हैंडल पर बीजेपी ने फिर निशाना साधा है. उसने तंज कस्ते हुए आरोप लगाया और लिखा, भूपेश के 5 बछर-छत्तीसगढ़ है छितर बितर. ASP ऑफिस के नीचे हुआ बलात्कार.'

  • सोशल मीडिया पर भी आरोप-प्रत्यारोप

    पहले चरण का मतदान हो गया है लेकिन बीजेपी-कांग्रेस दोनों एक दूसरे पर सोशल मीडिया के जरिए हमलावर हैं. इन सबके बीच राज्य बीजेपी के ट्विटर हैंडल से एक वीडियो शेयर किया गया है जिसमें गोबर घोटाले का जिक्र किया है.

  • भूपेश बघेल का हमला, कहा- छत्तीसगढ़ आकर सिर्फ अफवाह फैला रहे गृहमंत्री

    घरसीवा के खरोरा में चुनावी सभा को संबोधित करते हुए छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल ने एक बार फिर गृहमंत्री अमित शाह पर हमला बोला है. उन्होंने आरोप लगाया है कि गृहमंत्री छत्तीसगढ़ आकर सिर्फ अफवाह फैला रहे हैं.

  • बीजेपी के वार पर कांग्रेस का पलटवार

    सोशल मीडिया पर बीजेपी के सवालों का जवाब कांग्रेस के नेता भी अपने अंदाज में दे रहे हैं. कांग्रेस ने कहा कि बीजेपी के 15 साल के शासन में त्रस्त जनता ने ही तो सरकार बदल दिया.जो किसानों से वादे पर वादे किया करते थे. उन्होंने क्या किया था. 2100 रुपए का वादा कर मुकर जाने वाले 3100 रुपए का वादा कर रहे हैं. छत्तीसगढ़ की जनता अब इनके झांसे में नहीं आने वाली है. कांग्रेस की सरकार सिर्फ वादों तक सीमित नहीं है. हमारा ट्रैक रिकॉर्ड शानदार है. जो पार्टी कहती है उसे जमीन पर भी उतारती है.

  • सोशल मीडिया पर कैंपेन हुआ तेज
    छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव में नेता जहां एक तरफ सभाओं के जरिए एक दूसरे पर निशाना साध रहे हैं वहीं सोशल मीडिया पर कैंपेन कर रहे हैं,एक्स के जरिए बीजेपी ने कांग्रेस से सवाल किया कि गरीबों के चावल की चोरी कब तक, कांग्रेस सरकार है जब तक. भाजपा होती तो गरीबों के चावल की चोरी नहीं होती, उनके घर चावल की बोरी होती. बहुत हुआ कांग्रेसी भ्रष्टाचार

  • भूपेश बघेल ने पीएम मोदी पर साधा निशाना

    छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल ने कहा कि उन्हें लगा था कि पहले चरण का एक्जिट पोल कुछ दिनों बाद पता चलेगा. लेकिन साहेब ने आज सुबह ही बता दिया, सुबह-सुबह ED को मेरे नामांकन के दौरान मेरे साथ उपस्थित एवं मेरी निर्वाचन प्रक्रिया में आधिकारिक व्यय लेखक की भूमिका निभा रहे श्री सुरेश धिंगानी जी के यहां ED भेज दिया है. पाटन विधानसभा की जनता को डराने की ये कोशिश में वैसी ही विफलता मिलेगी गी जैसी कल 20 सीटों पर मतदान में भाजपा को मिली है. छत्तीसगढ़ियों को कमजोर और कायर मत समझो साहेब,अपना चावल खाते हैं, वो भी पूरे स्वाभिमान से. बात हे अभिमान के छत्तीसगढ़िया स्वाभिमान के.

  • 'पहले चरण में कांग्रेस का शानदार प्रदर्शन'

    छत्तीसगढ़ में प्रथम चरण के मतदान को लेकर प्रदेश प्रभारी कुमारी शैलजा ने कहा कि बहुत अच्छी रिपोर्ट हैं. जो काम हमारा हुआ हैं पूरे छत्तीसगढ़ में दिखाई दे रहा है.  राजनांदगांव में भी आपने देखा की पूर्व मुख्यमंत्री हैं, उनको घर-घर जाकर वोट मांगने की नौबत आयी. पूरा विश्वास है हमें कि यहां पर हम बहुत ही शानदार जीत हासिल करने जा रहे हैं. पहले चरण में कांग्रेस का बहुत बढ़िया प्रदर्शन रहा है.

  • भूपेश बघेल की धुआंधार रैली

    मुख्यमंत्री भूपेश बघेल आज बिलासपुर और रायपुर में रैली करने वाले हैं. सीएम बघेल बिलासपुर के कोटा, मस्तुरी, बिल्हा विधानसभा चुनावी सभा करेंगे. इसके अलावा धरसीवां और ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र में प्रचार करेंगे. शाम 5:30 बजे रायपुर के व्यास तालाब से कर्मा माता मंदिर के बीच रोड शो भी करेंगे. शाम 6:00 बजे सरोरा में होगी सीएम की आमसभा सीएम की दूसरी आमसभा शाम 6:30 बजे भनपुरी में होगी.

  • दूसरे चरण के चुनाव में जुटे नेता

    छत्तीसगढ़ में दूसरे चरण के चुनाव के लिए अब कांग्रेस और बीजेपी के नेता जुट गए हैं. दूसरे चरण में कुल 70 सीटों के लिए 17 नवंबर को मतदान होना है. पहले चरण के चुनाव में दोनों दल जीत के दावे कर रहे हैं. इन सबके आज कांग्रेस के कद्दावर नेताओं की छत्तीसगढ़ में अलग अलग जगहों पर रैली होनी है. कांग्रेस सांसद राहुल गांधी अंबिकापुर और जशपुर में रैली करने वाले हैं. इस चरण में जिन इलाकों में चुनाव होने जा रहे हैं वहां 2018 के चुनाव में कांग्रेस को जबरदस्त कामयाबी मिली थी.

  • छत्तीसगढ़ कांग्रेस प्रभारी कुमारी सैलजा का चुनावी दौरा

    कांग्रेस प्रभारी कुमारी शैलजा अंबिकापुर और कोरिया जिले में चुनावी प्रचार करेंगी. सुबह 9.30 बजे रायपुर हेलीपैड से अंबिकापुर के लिए होंगे रवाना, दोपहर 1 बजे सन्ना और 3 बजे कतकालो में राहुल गांधी के आमसभा में शामिल होंगी. अंबिकापुर के दरिमा कांग्रेस कार्यकर्ताओं से मुलाकात करेंगी. 9 नवंबर को कॉंग्रेस चीफ मल्लिकार्जुन खरगे की भी जनसभा करने वाले हैं. वहीं पूर्व विधायक योगेश्वर राज सिंह को कवर्धा में पार्टी विरोधी काम करने के लिए निष्कासित कर दिया गया है. 

  • राहुल गांधी का छत्तीसगढ़ दौरा

    अंबिकापुर में डिप्टी सीएम टीएस सिंहदेव के पक्ष में चुनावी सभा को संबोधित करेंगे. इसके अलावा वो जशपुर में प्रत्याशी विनय कुमार भगत के पक्ष में भी चुनावी आमसभा करेंगे.  राहुल गांधी, दोपहर 12:00 पहुंचेंगे अंबिकापुर हवाई अड्डा, दोपहर 1 बजे सन्ना खेल मैदान, जशपुर में आमसभा को संबोधित करेगें. कतकालो, अंबिकापुर के लिए दोपहर 2.10 को होंगे रवाना, दोपहर 3:00 अंबिकापुर के कतकालो में बड़ी आम सभा को संबोधित करेंगे.

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link