Chhattisgarh Election Live: छत्तीसगढ़ में बीजेपी ने जारी की स्टार प्रचारकों की लिस्ट

विनय त्रिवेदी Fri, 27 Oct 2023-11:17 pm,

Chhattisgarh Polls Live Update: छत्तीसगढ़ में दूसरे चरण के लिए नामांकन की प्रक्रिया जारी है. 30 अक्टूबर तक प्रत्याशी नॉमिनेशन कर सकते हैं. 2 नवंबर तक अपना नाम वापस लेने का मौका होगा. छत्तीसगढ़ का हर अपडेट यहां जानिए.

नवीनतम अद्यतन

  • पीएम मोदी के दो दौरे तय

    रायपुर: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 2 अलग-अलग छत्तीसगढ़ दौरे तय हो गए हैं. 2 नवम्बर को कांकेर और 4 नवम्बर को दुर्ग के दौरे पर आएंगे पीएम मोदी. जनसभा को करेंगे संबोधित. 

  • जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जे) की नई लिस्ट
     
    रायपुर: जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जे) ने जारी की प्रत्याशियों की पांचवी सूची. पांचवी सूची में 27 प्रत्याशियों के नाम. भरतपुर-सोनहत से सुखमंती सिंह, मनेंद्रगढ़ से आदित्यराज डेविड, भटगांव से सुनील गुप्ता, रायगढ़ से मधुबाई किन्नर, बिल्हा से नेहा भारती और पामगढ़ से गोरेलाल बर्मन के नाम शामिल हैं.
  • जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जे) की नई लिस्ट
     
    रायपुर: जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जे) ने जारी की प्रत्याशियों की पांचवी सूची. पांचवी सूची में 27 प्रत्याशियों के नाम. भरतपुर-सोनहत से सुखमंती सिंह, मनेंद्रगढ़ से आदित्यराज डेविड, भटगांव से सुनील गुप्ता, रायगढ़ से मधुबाई किन्नर, बिल्हा से नेहा भारती और पामगढ़ से गोरेलाल बर्मन के नाम शामिल हैं.
  • भूपेश बघेल का दावा 

    ज़ी मीडिया से खास बातचीत में CM बघेल ने कहा कि राहुल गांधी और प्रियंका गांधी राज्य में आ रहे हैं. वे यहां 2-3 बड़ी घोषणाएं करेंगे. 

  • छत्तीसगढ़ के दौरे पर जाएंगे नड्डा

    बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा 29 अक्टूबर को छत्तीसगढ़ के दौरे पर रहेंगे. नड्डा इस दौरान छत्तीसगढ़ में दो रैलियों को संबोधित करेंगे. नड्डा दुर्ग और बिलासपुर में रैली को संबोधित करेंगे.

  • दूसरे चरण के लिए नॉमिनेशन जारी

    छत्तीसगढ़ में दूसरे चरण के लिए प्रत्याशियों के नामांकन की प्रक्रिया जारी है. चौथे दिन 203 नामांकन पत्र दाखिल हुए. 70 विधानसभा सीटों पर 367 नामांकन किए गए. रायपुर, बिलासपुर, दुर्ग और सरगुजा संभाग में दूसरे फेज में 17 नवंबर को वोटिंग होगी.

  • LIVE TV

  • अरुण साव आज करेंगे नॉमिनेशन

    छत्तीसगढ़ बीजेपी अध्यक्ष अरुण साव आज नामांकन दाखिल करेंगे. बीजेपी ने लोरमी विधानसभा सीट से अरुण साव को प्रत्याशी बनाया है. लोरमी में अरुण साव रैली भी निकालेंगे. साव सुबह 11 बजे नामांकन दाखिल करने लोरमी से मुंगेली जाएंगे. उनके साथ केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया भी मौजूद रहेंगे.

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link