New CM Race: दिनभर इंतजार के बाद रात में वसुंधरा की नड्डा के सामने `पेशी`, विधायकों को डिनर पर दी सफाई!

Govinda Prajapati Thu, 07 Dec 2023-11:51 pm,

Rajasthan New CM Live Update: 3 राज्यों के मुख्यमंत्रियों को लेकर बीजेपी में अब भी मंथन जारी है. बुधवार को गृहमंत्री शाह ने पीएम मोदी से मुलाकात की. वसुंधरा राजे भी देर रात दिल्ली पहुंचीं. आज आलाकमान से उनकी मुलाकात हो सकती है.

Rajasthan, MP, Chhattisgarh New CM Updates Live: विधानसभा चुनाव में बीजेपी को राजस्थान, छत्तीसगढ़ और मध्य प्रदेश में बड़ी जीत मिली है. बीजेपी के सामने अब इन तीनों राज्यों में सीएम चुनने को लेकर चुनौती है. सीएम के नाम पर लगातार मंथन जारी है. बुधवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह ने भी इस मामले पर बैठक की है. राजस्थान, मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ तीनों राज्यों में कई नेता सीएम पद की दौड़ में हैं. जहां एमपी में शिवराज सिंह चौहान, ज्योतिरादित्य सिंधिया, नरेंद्र सिंह तोमर और प्रह्लाद पटेल जैसे नाम कई नाम रेस में हैं. तो वहीं, राजस्थान में वसुंधरा राजे, दीया कुमारी, बाबा बालकनाथ और गजेंद्र सिंह शेखावत के नाम रेस में हैं. इस बीच देखने वाली बात होगी कि सीएम बनने का मौका किसे दिया जाता है. सीएम की इस रेस से जुड़ा हर अपडेट यहां जानिए.

नवीनतम अद्यतन

  • जेपी नड्डा के घर से निकलीं वसुंधरा राजे

    करीब घंटे भर चली मीटिंग के बाद वसुंधरा राजे बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा के घर से बाहर आईं हैं. हालांकि, अब भी सवाल बना हुआ है कि राजस्थान का सीएम कौन होगा? जयपुर से लेकर दिल्ली तक बैठकों का दौर अब भी जारी है.

  • मुख्यमंत्री का काउंटडाउन शुरू

    राजस्थान की पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा से मिलने पहुंची हुई हैं. रात 8.10 बजे बेटे दुष्यंत के साथ वसुंधरा राजे जेपी नड्डा से मुलाकात करने उनके दिल्ली आवास पर पहुंची. मुलाकातों के इसे दौर में राजस्थान का सीएम कौन होगा यह सस्पेंस बना हुआ है.

  • 1 घंटे तक चली जेपी नड्डा और योगी मीटिंग

    जेपी नड्डा के आवास से उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ निकल चुके हैं. बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा से करीब एक घंटे की मुलाकात के बाद योगी आदित्यनाथ ने आवास से बाहर आए.

     

  • योगी आदित्यनाथ ने की जेपी नड्डा से मुलाकात

    राजस्थान सीएम पद को लेकर सस्पेंस अब तक बरकरार है. इस बीच योगी आदित्यनाथ बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा के घर पहुंचे हैं और उनसे मुलाकात की है.

  • प्रधानमंत्री आवास पर चल रही है मीटिंग

    प्रधानमंत्री आवास पर गृह मंत्री अमित शाह पहुंचे हुए हैं. पिछले 1 घंटे से ज्यादा समय से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के साथ प्रधानमंत्री की मीटिंग चल रही है.

  • वसुंधरा और नड्डा की मुलाकात

    वसुंधरा राजे दिल्ली स्थित बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा के आवास पर मौजूद हैं. अभी तक जेपी नड्डा से उनकी मुलाकात नहीं हो पाई है. आपको बता दें कि लगभग 05 बजे दोनों नेताओं की मुलाकात होने वाली थी.

  • पीएम मोदी की राजस्थान के सांसदों संग बैठक

    पीएम मोदी की राजस्थान के सांसदों के साथ बैठक थोड़ी देर में होगी. जीत के बाद पीएम मोदी से पहली बार राजस्तान के सांसद मिलेंगे. बैठक को लेकर राजस्थान के सांसदों में उत्साह देखने को मिल रहा है. सांसद रंजीता कोली ने कहा कि पीएम मोदी के चेहरे पर जीत मिली है, हम उनसे मिलकर आभार जताएंगे.

  • बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा से मिलेंगी वसुंधरा राजे

    राजस्थान सीएम पद को लेकर बैठकों का दौर शुरू हो चुका है. राजस्थान की पूर्व सीएम वसुंधरा राजे दिल्ली पहुंची हुई हैं. यहां वो बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुलाकात करेंगी. खबरों के मुताबिक, जल्द ही दोनों नेताओं की बैठक हो सकती है.

  • अमित शाह से मिले महंत बालकनाथ

    अलवर के तिजारा सीट से विधायक बने महंत बालक नाथ ने गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात की है. राजस्थान में सीएम पद के लिए किसे चुना जाएगा. इसे लेकर सस्पेंस बरकार है. राजधानी दिल्ली में मुलाकातों का दौर जारी है. 

  • राज्य के नए मुख्यमंत्री का काउंटडाउन !

    राजस्थान में मुख्यमंत्री के नाम को लेकर सस्पेंस खत्म आज होगा. आज शाम तक पर्यवेक्षको की नियुक्ति की घोषणा हो सकती है. पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे भी आज दिल्ली में राष्ट्रीय अध्यक्ष जे पी नड्डा सहित वरिष्ठ नेताओं से कर सकती है. ये मीटिंग  जे पी नड्डा के आवास पर 5 बजे बाद हो सकती है.

     

  • राज्य के नए मुख्यमंत्री का काउंटडाउन !

    राजस्थान में मुख्यमंत्री के नाम को लेकर सस्पेंस खत्म आज होगा. आज शाम तक पर्यवेक्षको की नियुक्ति की घोषणा हो सकती है. पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे भी आज दिल्ली में राष्ट्रीय अध्यक्ष जे पी नड्डा सहित वरिष्ठ नेताओं से कर सकती है. ये मीटिंग  जे पी नड्डा के आवास पर 5 बजे बाद हो सकती है.

     

  • महंत बालकनाथ ने सांसद पद से दिया इस्तीफा

    राजस्थान की तिजारा सीट से विधायक बने महंत बालकनाथ ने सांसद पद से इस्तीफा दे दिया है. उनका नाम राजस्थान सीएम की रेस में चल रहा है. माना जा रहा है कि राजस्थान में महंत बालकनाथ को बड़ी जिम्मेदारी मिल सकती है.

  • नरेंद्र तोमर और प्रह्लाद पटेल का मंत्री पद से इस्तीफा

    एमपी में सीएम किसे बनाया जाए, इसके लिए बीजेपी का मंथन जारी है. इस बीच, केंद्रीय मंत्री नरेंद्र तोमर और प्रह्लाद पटेल ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है. कयास लगाए जा रहे हैं कि इन दोनों को एमपी में बड़ी जिम्मेदारी मिल सकती है. दोनों ने सांसद पद से कल ही इस्तीफा दे दिया था.

  • शाह से मिलने पहुंचे नरेंद्र तोमर

    मध्य प्रदेश, राजस्थान और छत्तीसगढ़, तीनों राज्यों के सीएम फेस को लेकर बीजेपी में मंथन जारी है. इस बीच, नरेंद्र तोमर गृहमंत्री अमित शाह से मिलने पहुंचे हैं. ये बैठक अमित शाह के सांसद भवन के ऑफिस में हो रही है.

  • CG Ka New CM: छत्तीसगढ़ सीएम पद को लेकर रमन सिंह का बयान

    छत्तीसगढ़ का सीएम बनने के सवाल पर रमन सिंह का बयान सामने आया है. रमन सिंह ने कहा कि उनकी कोई महत्वाकांक्षा नहीं है. पार्टी जो भी निर्णय होगा, उनको मंजूर होगा.

  • छत्तीसगढ़ में कौन बनेगा मुख्यमंत्री?

    बीजेपी संसदीय दल की बैठक आज दिल्ली में होगी. बीजेपी संसदीय दल की बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी शामिल होंगे. इसमें छत्तीसगढ़ के सीएम के चेहरे को लेकर चर्चा हो सकती है. इससे पहले विधानसभा चुनाव जीते दो सांसदों अरुण साव और गोमती साय ने लोकसभा की सदस्यता से इस्तीफा दिया.

  • नए मुख्यमंत्री को लेकर काउंटडाउन शुरू

    राजस्थान, मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ के नए मुख्यमंत्री को लेकर काउंटडाउन शुरू हो गया है. सांसद से विधायक बने नेताओं को बड़ी जिम्मेदारी मिल सकती है. जीते हुए 4 में से 3 सांसदों ने बुधवार को इस्तीफा दिया था. राज्यवर्धन सिंह राठौड़, दीया कुमारी और किरोड़ी लाल मीणा इस्तीफा दे चुके हैं. वहीं, बाबा बालकनाथ का आज सांसद पद से इस्तीफा होगा. लोकसभा चुनाव के चलते जातीय समीकरण से जिम्मेदारी तय हो सकती है. मुख्यमंत्री के अलावा 2 उपमुख्यमंत्रियों का भी ऐलान किया जा सकता है.

  • अपनी बहू से मिलने आई हूं: वसुंधरा राजे

    वसुंधरा राजे बीती रात ही दिल्ली पहुंच चुकी हैं. सियासी गलियारों में उनकी आलाकमान से मुलाकात के कयास लगाए जा रहे हैं. लेकिन इसके उलट, वसुंधरा कल जब एयरपोर्ट से बाहर निकलीं तो उन्होंने मीडिया से कहा कि वह अपनी बहू से मिलने आई हैं.

  • आलाकमान के साथ मीटिंग से पहले कुछ भी नहीं बोलीं वसुंधरा राजे

    बता दें कि बीती रात एयरपोर्ट से बाहर निकलने के दौरान, मीडिया ने वसुंधरा राजे को घेर लिया और उनसे दिल्ली आने का कारण कई बार पूछा. लेकिन वसुंधरा राजे बिना कुछ कहे ही वहां से निकल गईं. एयरपोर्ट के बाद जब वो अपने घर पहुंचीं तो वहां भी पत्रकारों ने उनसे बात करने की कोशिश की. लेकिन उन्होंने कुछ नहीं कहा. आपको बता दें कि कई नवनिर्वाचित विधायक वसुंधरा राजे से मुलाकात कर चुके हैं. इस मुलाकात को शक्ति प्रदर्शन के रूप में भी देखा जा रहा है.

  • आज होगी बीजेपी संसदीय दल की बैठक

    बीजेपी संसदीय दल की बैठक आज संसद के शीतकालीन सत्र के दौरान होगी. इसमें तीन राज्यों के विधानसभा चुनाव में पार्टी को प्रचंड जीत दिलाने के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को सम्मानित किया जाएगा. बीजेपी संसदीय दल की मीटिंग में पार्टी के सभी लोकसभा और राज्यसभा के सदस्य शामिल होंगे. इसकी बैठक आम तौर पर सत्र के दौरान हर सप्ताह होती है. बैठकों में, पीएम मोदी सहित पार्टी के अन्य नेता संसद में एजेंडे और पार्टी के संगठनात्मक व राजनीतिक अभियानों से संबंधित विभिन्न मुद्दों पर बोलते हैं.

  • कब बुलाई जाएगी विधायक दल की बैठक?

    मुख्यमंत्री का नाम संसदीय बोर्ड तय करेगा और उससे पहले पार्टी विधायक दल की बैठक बुलाई जाएगी. हालांकि, विधायक दल की बैठक को लेकर पार्टी ने अभी तक कोई घोषणा नहीं की है. दो बार की मुख्यमंत्री रहीं वसुंधरा राजे भी मुख्यमंत्री पद की दौड़ में हैं. राजस्थान विधानसभा चुनाव में बीजेपी को बहुमत मिला है. बीजेपी को 115 सीटें तो कांग्रेस ने 69 सीटें हासिल की हैं.

  • आलाकमान से आज वसुंधरा की मुलाकात

    पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे आज (गुरुवार को) आलाकमान से मुलाकात कर सकती हैं. राजस्थान में मुख्यमंत्री के नाम को लेकर सस्पेंस बरकरार है. इस बीच, पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे बुधवार रात को ही दिल्ली पहुंच गईं. दिल्ली जाने से पहले ही वह लगभग 60 नवनिर्वाचित विधायकों से मुलाकात कर चुकी हैं.

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link