Model Selling Phone: हाल ही में सोशल मीडिया के एक स्पेस में नए फोन खरीदने को लेकर एक चर्चा चल रही थी तो एक केस स्टडी का जिक्र किया गया है जिसमें बताया गया कि कैसे थाइलैंड की एक मॉडल ने अपने फोन को जुगाड़ से काफी महंगा बेच दिया. इस मॉडल ने गजब का दिमाग लगाया. उसने नया फोन खरीदने से पहले अपने पुराने फोन को बेचने का ऐलान किया और साथ में यह भी जोड़ दिया कि इसे जो खरीदेगा, उसे इसके साथ मॉडल के फ़ोन में मौजूद सारी तस्वीरें मिल जाएंगी.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

लोगों ने लगा दी थी बोली
बताया गया कि घटना कुछ पुरानी है जो हाल ही में चर्चा में आई है. 'द थाइगर डॉट कॉम' की एक रिपोर्ट के मुताबिक इस मॉडल ने जैसे ही अपना फोन बेचने का ऐलान अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर किया, इसे खरीदने के लिए लोगों की होड़ लग गई. यहां तक कि लोगों ने फोन के दाम से भी कई गुना ज्यादा दाम लगा दिया. 


रिपोर्ट में बताया गया कि एक प्रकार से फोन की बोली लग गई. असल में हुआ यह था कि इस मॉडल को एक नया फोन खरीदना था और उसने सोचा कि क्यों ना इसे जुगाड़ लगाकर महंगे दाम में बेच दिया जाए. इसके बाद उसने यह ऐलान किया कि फोन खरीदने वाले को इस मॉडल की प्राइवेट तस्वीरें भी मिलेंगी. उस मॉडल ने बस एक ही शर्त रखी थी कि उसे मुंह मांगा दाम चाहिए. इसके बाद लोग उसे खरीदने के लिए पैसे बताने लगे. 


मॉडल का एक फैन इसे खरीदने के लिए आठ लाख रुपये तक देने को तैयार हो गया था. जानकारी के मुताबिक मॉडल के पास एक पुराना आईफोन था और वह अब आईफोन का नया वर्जन लेने की सोच रही थी. सोशल मीडिया पर फोन बेचने का ऐलान करते हुए मॉडल ने लिखा कि फोन के साथ उसमें मौजूद अपनी फोटोज और वीडियोज का कलेक्शन भी वह फोन खरीदने वाले को दे देंगी. आखिर में मॉडल ने यह फोन करीब बीस गुना दाम में बेचा था.


ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले ताज़ा ख़बर अभी पढ़ें सिर्फ़ Zee News Hindi पर| आज की ताजा ख़बर, लाइव न्यूज अपडेट, सबसे ज़्यादा पढ़ी जाने वाली सबसे भरोसेमंद हिंदी न्यूज़ वेबसाइट Zee News हिंदी|