रोंगटे खड़े कर देगी इस लड़की के हनीमून की कहानी, Photo देख लोग बोले - तुम हिम्‍मत...
Advertisement
trendingNow12550721

रोंगटे खड़े कर देगी इस लड़की के हनीमून की कहानी, Photo देख लोग बोले - तुम हिम्‍मत...

Honeymoon Trip: हनीमून के लिए हर कपल ढेरों सपने देखता है. कनाडा के एक कपल ने भी ऐसा ही किया लेकिन इसके बाद जो हुआ उसे जानकर लोगों की आंखों में आंसू आ गए. लौरा मर्फी ने अपने हनीमून की फोटो शेयर करके सारी कहानी बताई है.

रोंगटे खड़े कर देगी इस लड़की के हनीमून की कहानी, Photo देख लोग बोले - तुम हिम्‍मत...

Couple on Honeymoon: कनाडा की लड़की ने अपने हनीमून की कहानी सोशल मीडिया के जरिए लोगों से शेयर की है. लौरा मर्फी नाम की इस लड़की की कहानी सुनकर लोग सदमे में हैं और उसकी हिम्‍मत की तारीफ भी कर रहे हैं. लौरा मर्फी ने अपने पार्टनर के साथ मिलकर अपने हनीमून के लिए ढेरों सपने देखे. लेकिन बाद में कुछ ऐसा हुआ कि मर्फी को अकेले हनीमून पर जाना पड़ा.

यह भी पढ़ें: 166 देश घूमे चुके व्‍यक्ति को पसंद आया ये देश, नाम और वजह जानकर रह जाएंगे सरप्राइज

मंगेतर की हुई मौत

लौरा मर्फी के हनीमून की कहानी बेहद दर्दनाक है. शादी से 1 महीना पहले ही उसके पार्टनर डेवोन (दूल्हे) की मौत हो जाती है. इस कारण उसका शानदार शादी करने और हनीमून पर जाने का सपना अधूरा ही रह जाता है. जबकि कपल काफी समय पहले ही अपने हनीमून को लेकर प्‍लानिंग कर चुका था. टिकटॉक पर शेयर किए गए वीडियो में लौरा कहती हैं, 'ये मेरी जिंदगी का सदमा है. हमने शादी से पहले हनीमून प्लान किया था. भावी पति को लंदन पसंद आया. लेकिन अब वो हनीमून पर जाने के लिए मेरे साथ नहीं है.'

यह भी पढ़ें: सीरिया: जमीन के अंदर भी बसा था 'असद का साम्राज्‍य', इतनी लंबी सुरंग देख विद्रोहियों के भी उड़े होश

अकेले गईं हनीमून पर

अपने होने वाले पति की मौत के बाद मर्फी उसकी याद में अकेले हनीमून पर चली गईं. मर्फी ने अपने हनीमून के फोटो शेयर किए, जिसमें वह अकेले ही सफर करते नजर आ रही हैं. मर्फी कहती हैं, 'दुख आपको बहुत अकेला कर देता है. इसलिए मैंने अपनी यात्रा रिकॉर्ड करने का फैसला किया. इससे शायद मुझे डेवोन से जुड़ने में मदद मिले जो अब इस दुनिया से बाहर है. यह वीडियो हाल ही में सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है. लौरा की कहानी सुनकर नेटिजंस भावुक हैं. साथ ही उसे कह रहे हैं कि तुम बहुत हिम्‍मत वाली हो.

यह भी पढ़ें: बोरियों में नोट भरकर ले जा रहे लोग, राष्‍ट्रपति के बेडरूम में...Photo में देखें सीरिया के खौफनाक हालात

Trending news