Metal Detector: कई बार ऐसा होता है कि आप कहीं किसी काम से जाते हैं तो वह काम नहीं होता लेकिन उसके बदले कोई ऐसा दूसरा काम हो जाता है जिसके बारे में आप कल्पना नहीं कर सकते हैं. कुछ समय पहले ऐसा ही हुआ था जब एक शख्स रास्ते से गुजर रहा था लेकिन उसके हाथ में एक मेटल डिटेक्टर था. उस मेटल डिटेक्टर की मदद से उस शख्स को सोने का टुकड़ा हाथ लग गया, जिसकी कीमत करोड़ों में थी. उस शख्स को हैरान हुई.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक यह घटना कुछ पुरानी है. घटना आस्ट्रेलिया के विक्टोरिया में हुई थी. बताया गया था कि एक शख्स बिना किसी प्लानिंग के एक साधारण से मेटल डिटेक्टर को लेकर जा रहा था तभी उसको बीप-बीप की आवाज आई. जब वह उस आवाज को तलाशने लगा तो उसे सोना मिल गया. बाद में जब इस सोने को तौला गया तो यह ढाई किलो वजन का सोना मिल गया. इस सोने की कीमत लगभग एक करोड़ 31 लाख रुपए थी.


शख्स को यह सोना विक्टोरिया की गोल्ड फील्ड में मिला है. ये जगह साल 1800 के दौर में सोने का खजाना थी. सोना लगभग साढ़े चार किलो के पत्थर में उस शख्स को मिला है. इस सोने वाले पत्थर को खरीदने वाले हैरेन कैंप ने कहा कि बीते 43 सालों में उन्होंने ऐसी कोई चीज नहीं देखी थी और यह बहुत ही अद्भुत है.


इतना ही नहीं खरीदने वाले ने यह भी बताया कि अकसर लोग ऐसा पत्थर लेकर आते थे, जो सोने जैसा दिखता था. लेकिन जब यह आदमी आया तो इस सोने को परखा गया यह लगभग ढाई किलो सोना है. ऑस्ट्रेलिया में इस तरह सोना मिलने की घटनाएं ना के बराबर होती हैं लेकिन यह भी बात भी सही है कि दुनिया में सबसे अधिक गोल्ड रिजर्व ऑस्ट्रेलिया के पास ही है.