Online Order: छोटे बच्चों को मोबाइल ना देने के कई कारण होते हैं. कई बार वे गलती से कुछ और बटन दबा देते हैं या फिर कुछ ऐसा हो जाता है कि नुकसान हो जाता है. इसी कड़ी में पिछले दिनों अमेरिका से एक ऐसा मामला सामने आया था जहां एक छोटे से बच्चे ने वीडियो गेम खेलते खेलते इतनी बड़ी गलती कर दी कि उनके परिवार वालों को काफी नुकसान हो गया. जब इसका बिल बच्चे के पिता के पास पहुंचा तो वे नाराज हो गए. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक घटना अमेरिका के मिशिगन की है. यहां के एक टाउनशिप में कीथ स्टोनहाउस नामक एक शख्स ने अपना मोबाइल अपने 6 साल के बेटे को दे दिया. उनका बेटा मोबाइल में गेम खेल रहा था. उन्होंने करीब आधे घंटे के लिए गेम खेलने के लिए अपना फोन बेटे को दिया और इसी आधे घंटे में उसके खेल कर दिया. 


बेटे ने फ़ूड डिलीवरी का ऐप खोल लिया और खाना ऑर्डर कर दिया. बच्चे ने रेस्टोरेंट से बड़ी मात्रा में फूड का ऑर्डर कर दिया, बताया गया कि उसने यह खाना टनों में ऑर्डर कर दिया. इसकी कुल कीमत एक हजार डॉलर यानी कि करीब लगभग 82 हजार रुपए का ऑर्डर मिला. हैरानी की बात है कि उसके पिता को पता नहीं चल पाया कि क्या हुआ है. 


कुछ समय बाद उस शख्स के घर के सामने डिलीवरी वाली कार जब आकर रुकी तो सारा माजरा बाहर आ गया. इस घटना के बारे में खुद कीथ स्टोनहाउस ने अपने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर करते हुए बताया कि उनके बेटे ने भारी मात्रा में भोजन का ऑर्डर दिया था, जिसकी कीमत इतनी थी कि मेरे होश उड़ गए. किसी तरह उन्होंने इस मामले को रफा-दफा किया.