छोटे से लड़के ने लता मंगेशकर के गाने को गाया खुद की आवाज में.... सुनकर बोले लोग-कितना मधुर सुर है...
एक बच्चे की वीडियो तेजी से वायरल हो रही है. वीडियो में बच्चा लता लता मंगेशकर के गाने को गाया खुद की आवाज में जिसको सुनकर इंटरनेट पर आग लग गई. तेजी से वीडियो वायरल हो रही है. यूज़र ने खूब सारा प्यार भी दिया है....